मनीष हत्याकांड में दो और आरोपित गिरफ्तार
मनीष हत्याकांड में दो और आरोपित गिरफ्तार
जमालपुर. जमालपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर नक्की नगर कोठियारा निवासी ई रिक्शा चालक मनीष हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. विदित हो कि पिछले 5 जुलाई को ई रिक्शा चालक मनीष की हत्या शराब के अवैध कारोबार में उसके साथियों द्वारा ही कर दी गयी थी. थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि इस मामले में पूर्णिया जिला के के हाट थाना अंतर्गत सुनील राय के पुत्र करण कुमार उर्फ विशाल तथा नया रामनगर थाना के सफियाबाद ओपी अंतर्गत इंग्लिश सिंघिया निवासी सुनील राय के पुत्र सूरज यादव की गिरफ्तारी की गयी है. सूरज यादव के कब्जे से जहां हथियार बरामद किया गया है. वहीं करण कुमार उर्फ विशाल के पास से मृतक मनीष का मोबाइल सेट बरामद किया गया है.
उन्होंने बताया कि मनीष की हत्या के तुरंत बाद इस मामले में पहले ही पुलिस ने सुधांशु कुमार उर्फ भीमा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. उससे हुई पूछताछ के आधार पर सूरज यादव और करण उर्फ विशाल की गिरफ्तारी की गई है. करण उर्फ विशाल इसी वर्ष जनवरी के महीने में शराब के धंधे में लिप्त पाये जाने पर जेल भेजा गया था. उल्लेखनीय है कि ई रिक्शा चालक मनीष कुमार शराब के अवैध कारोबार में लिप्त एक गिरोह का सदस्य था.
अवैध शराब की खेप पहुंचाने के बाद रुपये के लेन-देन में गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ उसकी झड़प हो गई थी. जिसमें उसके साथियों ने उसे मारपीट कर उसका ई-रिक्शा छीन लिया था. जिसके बाद जब मनीष ने अपने साथियों को यह धमकी दी थी कि वह इस धंधे का पर्दाफाश पुलिस के सामने कर देगा, तब उसके साथियों ने ही उसका हाथ पैर बांधकर रामनगर थाना अंतर्गत बांक जंगली काली स्थान के निकट एक कुएं में डाल दिया था. जहां से उसका शव पुलिस ने दो दिनों बाद बरामद की थी. इस मामले में जमालपुर थाना में परिजनों द्वारा कांड संख्या 74/20 दर्ज कराया गया था.