डेंगू के दो नये मरीज मिले, अस्पताल में भर्ती हुए पांच नये संभावित

मुंगेर में डेंगू संक्रमण के मामले अब काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इस कारण सदर अस्पताल में बना 10 बेड का डेंगू वार्ड भी अब मरीजों के लिये कम पड़ने लगा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 11:54 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर में डेंगू संक्रमण के मामले अब काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इस कारण सदर अस्पताल में बना 10 बेड का डेंगू वार्ड भी अब मरीजों के लिये कम पड़ने लगा है. सोमवार को जहां 4 मरीजों के एलाइजा जांच में डेंगू के दो कंफर्म मरीज पाये गये. वहीं इस दौरान अस्पताल में 5 नये संभावित मरीजों को भर्ती किया गया. जबकि वार्ड में सोमवार तक कुल 10 मरीज इलाजरत है.

चार मरीजों के एलाइजा जांच में मिले दो पॉजिटिव मरीज

सोमवार को सदर अस्पताल में 4 मरीजों का एलाइजा जांच किया गया. इसमें डेंगू के कुल 2 पॉजिटिव मरीज पाये गये. जिसमें सोमवार को शहर के मकससपुर निवासी 35 वर्षीय सहदेव मोदी और दिलवारपुर निवासी 28 वर्षीय मो. शहजाद शामिल है. हालांकि दोनों ही मरीजों के परिजन एनएस-1 पॉजिटिव पाये जाने के बाद दोनों को सदर अस्पताल से लेकर चले गये. वहीं अब जिले में डेंगू के कंफर्म मरीजों की संख्या बढ़कर 22 हो गयी है, जबकि जिले में अबतक दो बार डेंगू का बड़ा विस्फोट भी सामने आ चुका है. जिसमें 16 सितंबर को जहां 8 मरीजों के एलाइजा जांच में 4 पॉजिटिव मरीज मिले थे. वहीं 21 सितंबर को 10 मरीजों के एलाइजा जांच में डेंगू के 5 पॉजिटिव मरीज पाये गये थे.

सोमवार को भर्ती हुए पांच नये संभावित मरीज

सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में सोमवार को 5 नये संभावित मरीज भर्ती किये गये. जिसमें सीताकुंड निवासी 17 वर्षीय सुरूची कुमारी, छोटी मिर्जापुर निवासी 40 वर्षीय मुकेश कुमार, बरियारपुर निवासी 36 वर्षीय संटू कुमार यादव, बाड़ा निवासी 45 वर्षीय चंदन कुमार तथा चुरंबा निवासी 16 वर्षीय मो. माज शामिल है. जबकि पूर्व से अस्पताल के डेंगू वार्ड में एलाइजा पॉजिटिव डेंगू का कंफर्म मरीज फौजदारी बाजार निवासी 30 वर्षीय प्रीतम कुमार, संभावित मरीज फौजदारी बाजार निवासी 55 वर्षीय रामचंद्र साह, मिर्जापुर निवासी 35 वर्षीय प्रीतम कुमार, हसनगंज निवासी 26 वर्षीय रंजन कुमार तथा तौफिर निवासी 18 वर्षीय दिवेश कुमार इलाजरत है. इस कारण सोमवार को डेंगू वार्ड में कुल इलाजरत मरीजों की संख्या 10 रही.

कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक

सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि सोमवार को एलाइजा जांच में दो पॉजिटिव मरीज पाये गये. जबकि पांच भर्ती संभावित मरीजों का सैंपल एलाइजा जांच के लिये भेजा गया है.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version