16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइपीएल ट्रायल के लिये धरहरा के दो खिलाड़ियों का हुआ चयन

आइपीएल ट्रायल के लिए धरहरा प्रखंड के दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है. इससे प्रखंड में हर्ष का माहौल है.

धरहरा. आइपीएल ट्रायल के लिए धरहरा प्रखंड के दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है. इससे प्रखंड में हर्ष का माहौल है. बताया गया कि आइपीएल ट्रायल के लिये धरहरा के औड़ाबगीचा निवासी आयुष आदित्य का चयन बल्लेबाज के रूप में किया गया है, जबकि अमरजीत कुमार का चयन गेंदबाज के रूप में किया गया है. आइपीएल ट्रायल में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर दोनों खिलाड़ियों को आइपीएल मे खेलने का मौका मिलेगा. दोनों खिलाड़ियों ने बताया कि 25 दिसंबर से आइपीएल ट्रायल से पहले गोवा में आयोजित कैंप में भाग लेना है. जो 22 जनवरी तक चलेगा. उसके बाद फरवरी में आयोजित आइपीएल ट्रायल में शामिल होना है. जहां चयनित होने के बाद आइपीएल में सेलेक्शन होगा. इधर, दोनों खिलाड़ियों का चयन होने के बाद दोनों के परिवारों में जहां हर्ष का माहौल है. वहीं पूरा प्रखंड दोनों खिलाड़ियों को बधाई देने उनके घर पहुंच रहा है. आशीष कश्यप, नीरज कुमार, सुबोध सिन्हा, अनिल सिंह, चक्रधर सिंह आदि ने आयुष आदित्य और अमरजीत का चयन आइपीएल ट्रायल में होने पर हर्ष व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें