पुलिस अभिरक्षा से सदर अस्पताल से दो कैदी फरार, चोरी के मामले में हुआ था गिरफ्तार

लापरवाह पुलिस पदाधिकारी व जवानों पर कार्रवाई की जायेगी

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 6:54 PM

– एसपी ने कहा कि लापरवाह पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई मुंगेर ईस्ट कॉलोनी थाना पुलिस ने चोरी के मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया था. जिसे मेडिकल चैकअप के लिए सोमवार को सदर अस्पताल के प्री-फैब्रिकेटड वार्ड स्थित पैथोलॉजी लैब लाया गया. जहां से दोनों कैदी पुलिस को चकमा देकर भीड़ का फायदा उठाते हुए फरार हो गया. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के बड़ी आशिकपुर में शुक्रवार की रात चोरों ने एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया. जिसमें जमालपुर के सौरभ कुमार तथा गब्बर उर्फ प्रिंस कुमार शामिल है. गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर चोरी का सामान भी पुलिस ने बरामद किया था. पकड़े गये दोनों चोर को न्यायालय में उपस्थापन से पूर्व उसका मेडिकल जांच कराने के लिए ईस्ट कॉलोनी थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. जहां से दोनों को प्री-फैब्रिकेटेड वार्ड स्थित पैथोलॉजी लैब लाया गया. जहां पर मरीजों की भीड़ थी. दोनों अपराधी पुलिस को चकमा देकर भीड़ का फायदा उठा कर भाग गया. एसपी ने कहा कि लापरवाह पुलिस पदाधिकारी व जवानों पर कार्रवाई की जायेगी. जबकि इसे लेकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस टीम फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version