17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर प्रखंड में बिना निबंधन के संचालित पाये गये दो निजी क्लीनिक, धावा दल ने किया छापेमारी

धावा दल की छापेमारी में 2 निजी क्लीनिक सह नर्सिंग होम बिना निबंधन के संचालित मिले

मुंगेर ———————— जिले में कुकरमुत्ते की तरह अवैध निजी नर्सिंग होम, पैथोलॉजी जांच केंद्र तथा निजी क्लीनिक का संचालन हो रहा है. जहां खुलेआम मरीजों के जान से खिलवाड़ किया जा रहा है. वहीं इन अवैध निजी नर्सिंग होम, क्लीनिक तथा जांच केंद्रों पर रोक लगाने के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा धावा दल तैयार किया गया है. जिसके द्वारा शुक्रवार को छापेमारी के दौरान बिना निबंधन के दो निजी नर्सिंग होम संचालित करते पाये गये. सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि शुक्रवार को डिप्टी कलेक्टर पुष्पा कुमारी के नेतृत्व में धावादल द्वारा सदर प्रखंड के निजी क्लीनिकों की जांच की गई. धावा दल में डा. ध्रुव कुमार गुप्ता तथा डा. अरविंद कुमार थे. धावा दल की छापेमारी में 2 निजी क्लीनिक सह नर्सिंग होम बिना निबंधन के संचालित मिले. जिसमें सुजावलपुर में संचालित डा. डीएन साह का क्लीनिक सह नर्सिग होम तथा सदर प्रखंड मस्जिद के समीप संचालित डा. रूस्तम का क्लीनिक सह नर्सिंग होम बिना निबंधन के पाया गया. सिविल सर्जन ने बताया कि धावा दल की छापेमारी में बिना निबंधन संचालित दोनों क्लीनिक में मरीज इलाजरत पाए गए. मरीजों के लिए बेड लगा पाया गया. छापेमारी के दौरान दोनों क्लीनिक में डाक्टर मरीज का इलाज करते मिले. उन्होंने बताया कि बिना निबंधन के संचालित दोनों निजी क्लीनिकों की रिपोर्ट धावा दल द्वारा सिविल सर्जन कार्यालय को समर्पित की जाएगी. जिसे डीएम को भेज कर कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी. डीएम के आदेश के आलोक में विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. इससे पूर्व जिले में अवैध तरीके से संचालित 3 निजी नर्सिंग होम संचालकों के विरूद्ध धावा दल द्वारा कार्रवाई की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें