19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chath Puja Special Trains via Jamalpur: दुर्गा पूजा और छठ के मौके पर जमालपुर से चलेगी दो पूजा स्पेशल ट्रेनें

Chatt Puja Special Trains via Jamalpur: पूर्व रेलवे ने दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ के त्योहारों के मद्देनज़र, यात्रियों की सुविधा के लिए नौ जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है.इनमें से दो जोड़ी ट्रेनें जमालपुर होकर चलेंगी। मालदा टाउन से उधना और आनंद विहार के लिए ये विशेष ट्रेनें 6 अक्तूबर से 26 नवंबर के बीच संचालित होंगी. इसके अतिरिक्त, भागलपुर-गोंदिया श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन भी जमालपुर होकर गुजरेगी, जिससे कांवड़ियों को सुविधा मिलेगी.

Chath Puja Special Trains via Jamalpur: पूर्व रेलवे ने त्योहारों के मौसम को देखते हुए आगामी दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर अलग-अलग रूट में नौ जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इसमें से दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन जमालपुर होकर चलेगी. उक्त जानकारी पूर्व रेलवे कोलकाता के सीपीआरओ कौशिक मित्र ने गुरुवार को दी.

Chath Puja Special Trains via Jamalpur: चलेगी मालदा टाउन-उधना-मालदा टाउन व आनंद विहार एक्सप्रेस

सीपीआरओ ने बताया कि प्रत्येक वर्ष दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ के मौके पर ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ हो जाती है. यात्रियों की परेशानी को देखते हुए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गयी है, जिससे यात्रियों को परेशानी न हो. 03417 अप मालदा टाउन-उधना पूजा स्पेशल आगामी 6 अक्तूबर से 24 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को मालदा टाउन से उधना के लिए रवाना होगी. जबकि 03418 डाउन उधना-मालदा टाउन पूजा स्पेशल ट्रेन उधना से 8 अक्तूबर से 26 नवंबर के बीच प्रत्येक मंगलवार को मालदा टाउन के लिए रवाना होगी. दोनों तरफ से यह ट्रेन 8 ट्रिप चलेगी और इस ट्रेन के चलने से रेल यात्रियों के लिए 17,300 वर्थ जेनरेट होंगे. इसके अतिरिक्त 03435 अप मालदा टाउन-आनंद विहार पूजा स्पेशल ट्रेन आगामी 7 अक्तूबर से 25 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को मालदा टाउन से आनंद विहार के लिए रवाना होगी. जबकि 03436 डाउन आनंद विहार-मालदा टाउन आगामी 8 अक्तूबर से 26 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को आनंद विहार से मालदा टाउन के लिए रवाना होगी. इस प्रकार यह ट्रेन भी दोनों तरफ से आठ ट्रिप चलेगी और इस ट्रेन के चलने से 17,600 वर्थ जनरेट होंगे. हालांकि रेलवे ने अब तक इन ट्रेनों के चलने के टाइम टेबल की घोषणा नहीं की है. इन दो जोड़ी ट्रेनों के अतिरिक्त शेष सात जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन पूर्व रेलवे के अलग-अलग रूट पर चलेगी. जिसका टिकट बुकिंग पीआरएस और इंटरनेट पर उपलब्ध है.

Chath Puja Special Trains via Jamalpur: भागलपुर-गोंदिया के बीच जमालपुर होकर चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन

श्रावणी मेला में कांवरियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने भागलपुर-गोंदिया-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह ट्रेन दोनों तरफ से एक-एक ट्रिप चलेगी और जमालपुर होकर गुजरेगी. इससे कांवरियों को यात्रा करने में सुविधा मिलेगी और ट्रेन में भीड़ भी कम होगी. सीपीआरओ के अनुसार 08893 डाउन गोंदिया-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन गोंदिया से शुक्रवार को पूर्वाह्न 11:20 बजे भागलपुर के लिए रवाना होगी और दूसरे दिन अर्थात शनिवार को अपराह्न 12:35 बजे भागलपुर पहुंच जाएगी. इसी प्रकार 08894 अप भागलपुर-गोंदिया श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन भागलपुर से शनिवार को अपराह्न 13:35 बजे गोंदिया के लिए रवाना होगी और दूसरे दिन अर्थात रविवार को संध्या 16:20 बजे गोंदिया पहुंच जाएगी. आने और जाने के क्रम में यह ट्रेन आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, अभयपुर, जमालपुर और सुल्तानगंज रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में यात्रियों के लिए वातानुकूलित, स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास की सुविधा रहेगी. इस ट्रेन के परिचालन से 1700 अतिरिक्त बर्थ जेनरेट होगा.

Chath Puja Special Trains via Jamalpur: गरीब रथ एक्सप्रेस विलंब से तो तेजस राजधानी समय से पूर्व पहुंची जमालपुर

जमालपुर. गुरुवार को जहां 22406 डाउन गरीब रथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से लगभग डेढ़ घंटे विलंब से जमालपुर पहुंची. वहीं तेजस राजधानी एक्सप्रेस लगभग 20 मिनट पहले ही जमालपुर पहुंच गयी. जानकारी के अनुसार 22406 डाउन आनंदविहार-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय प्रातः 9:20 बजे है. यह ट्रेन 10:59 बजे जमालपुर पहुंची. इसी प्रकार 20502 डाउन तेजस राजधानी एक्सप्रेस का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय 11:35 बजे था. परंतु यह ट्रेन 11:14 बजे ही जमालपुर पहुंच गयी. हालांकि जमालपुर में लगभग 23 मिनट ठहरने के बाद यह ट्रेन अपने निर्धारित समय 11:37 बजे गंतव्य के लिए रवाना हुई. इसके अतिरिक्त 15098 डाउन जम्मूतवी-भागलपुर-अमरनाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय प्रातः 8:10 बजे से लगभग ढाई घंटा विलंब से चलकर पूर्वाह्न 11:49 बजे जमालपुर पहुंची. यही हाल 05671 अप गुवाहाटी-आनंदविहार स्पेशल ट्रेन का रहा. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय प्रातः 9:40 बजे था. परंतु यह ट्रेन 11:46 बजे जमालपुर पहुंची.

Chath Puja Special Trains via Jamalpur: अगले सप्ताह जमालपुर स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर क्यूआर कोड भुगतान की सुविधा

जमालपुर. यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मालदा डिवीजन ने उठाया है. अगले सप्ताह जमालपुर और भागलपुर रेलवे स्टेशनों के बुकिंग काउंटर पर क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान की सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया है. मालदा मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण में मालदा टाउन रेलवे स्टेशन पर पांच और न्यू फरक्का रेलवे स्टेशन पर दो काउंटरों पर क्यूआर कोड भुगतान की सुविधा शुरू कर दी गयी है. अब आने वाले सप्ताह में जमालपुर और भागलपुर स्टेशनों के बुकिंग काउंटरों के साथ-साथ पूरे मंडल के सभी यूटीएस और पीआरएस काउंटरों पर क्यूआर कोड भुगतान सुविधा का विस्तार किया जाएगा. इस पहल का उद्देश्य सभी यात्रियों के लिए टिकटिंग प्रक्रिया को अधिक कुशल और सुविधाजनक बनाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें