बरियारपुर के एकाशी गंगा घाट पर डूबी दो सगी बहनें

एकाशी गंगा घाट पर डूबी दो सगी बहनें

By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2024 11:39 PM

दुर्गा पूजा का उत्सव मातम में तब्दिल, गंगा में एसडीआरएफ टीम लगातार कर रही खोज

बरियारपुर प्रखंड के एकाशी गंगा घाट पर गुरुवार की सुबह दुर्गा पूजा को लेकर गंगा स्नान करने दो सगी बहनें डूब गयी. दोनों बहनें गांधीपुर गांव निवासी राजकुमार उर्फ बबलु की पुत्री थी. डूबने की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. सूचना पर बरियारपुर थाना पुलिस पहुंची. जिसके बाद एसडीआरएफ टीम पहुंची. जो गंगा में लगातार दोनों डूबी बहनों की खोज कर रही है. लेकिन देर शाम तक दोनों बहनें नहीं मिल पायी थी. इधर दुर्गा पूजा का उत्सव मातम में तब्दिल हो गया.

बताया जाता है कि गांधीपुर निवासी राजकुमार उर्फ बबलू का 15 वर्षीय पुत्री आयुषी कुमारी एवं 12 वर्षीय पुत्री अर्पिता कुमारी गुरुवार की सुबह करीब 7 बजे एकाशी गंगा घाट पर दुर्गा पूजा को लेकर स्नान करने गयी हुई थी. दोनों बहनें गंगा स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चली गयी और डूब गयी. सूचना मिलते ही एक और जहां परिजन व गांधीपुर गांव के सैकड़ों ग्रामीण गंगा घाट पहुंचे. वहीं बरियारपुर थाना पुलिस भी पहुंची. लेकिन एसडीआरएफ की टीम काफी विलंब से गंगा घाट पहुंची. जिसने गंगा में दोनों बहनों की खोज घंटों की. गुरुवार की शाम 6 बजे तक दोनों बहनें नहीं मिल सकी थी. जबकि शाम हो जाने के कारण एसडीआरएफ की टीम ने कार्रवाई रोक दिया.

दो सगी पुत्री की डूबने के बाद माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल

गंगा में दोनों बहनों के डूबने के बाद घर में कोहराम मच गया. परिजन दौड़ कर गंगा घाट पहुंचे. जहां माता रूपम देवी, पिता राजकुमार उर्फ बबलू सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. परिजनों के करुण क्रंदन से एकाशी गंगा घाट गमगीन हो गया. गंगा घाट पर मौजूद सभी के आंखों निकल पड़े थे. मृतका आयुषी एवं अर्पिता मध्य विद्यालय नया टोला की छात्रा थी. जो तीन बहन एवं एक भाई थे. जिसमें दो बहनों की मौत हो गयी. विलाप कर रही मां कह रही थी भगवान मैंने या मेरी बेटी ने किसका क्या बिगाड़ा था, जो मेरी दोनों पुत्री को यह सजा दिया. हे दुर्गा मैय्या तुम्हारी पूजा के लिए गंगा स्नान करने गयी थी. गंगा मैय्या ने मुझसे मेरी दोनों पुत्री को छीन लिया. मां के आंखों से आंसू की धार रुकने का नाम नहीं ले रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version