सहरसा से हथियार खरीदने आये दो तस्कर व आपूर्तिकर्ता गिरफ्तार

शहर के एक नंबर ट्रैफिक स्थित बस स्टैंड से कोतवाली थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 6:29 PM

अर्धनिर्मित पिस्टल व बैरल बरामद, सहरसा में यहां का कारीगर जाकर देने वाला था पिस्टल को फिनिसिंग

मुंगेर. शहर के एक नंबर ट्रैफिक स्थित बस स्टैंड से कोतवाली थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया. जबकि छापेमारी कर हथियार आपूर्तिकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार होने वालों में एक सहरसा और दो मुंगेर का तस्कर शामिल है. इस दौरान एक अर्धनिर्मित पिस्टल और दो बैरल तथा तीन मोबाइल जब्त किया है.

एसडीपीओ सदर राजेश कुमार ने बताया कि कोतवाली थानाध्यक्ष को सूचना मिली की बस स्टैंड के समीप हथियार की खरीद-बिक्री होने वाली है. जिसके बाद पुलिस ने सिविल ड्रेस में वहां घेराबंदी कर दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर में सहरसा जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-3 के मधुरा निवासी राजकिशोर शर्मा के पुत्र भावेश कुमार एवं कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बेलन बाजार निवासी मिस्टर याफत को गिरफ्तार किया. भावेश हथियार खरीदने वाला था और याफत उसे हथियार डिलेवरी देने आया था. उसके पास से एक अर्धनिर्मित पिस्टल बैरल सहित बरामद हुआ. पूछताछ में याफत की निशानदेही पर पुलिस ने कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हजरतगंज बाड़ा में छापेमारी कर मो. परवेज को गिरफ्तार किया. जिसके घर से दो पिस्टल बैरल बरामद किया गया. भावेश ने बताया कि वह यहां से अर्धनिर्मित हथियार सहरसा ले जाता है. यहीं से कारीगर वहां आकर हथियार को फिनिसिंग टच देता है. एसडीपीओ ने बताया कि याफत पहले भी कारबाईन के साथ गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है. पुलिस ने गिरफ्तार हथियार कारोबारियों के खिलाफ कोतवाली थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीनों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version