16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देसी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बाइक जब्त

बुधवार को खड़गपुर व संग्रामपुर पुलिस ने 61 लीटर देसी महुआ शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया.

प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर/ संग्रामपुर. शराबबंदी के बावजूद धंधेबाज शराब की बिक्री करने से बाज नहीं आ रहे हैं. रोजाना पुलिसिया कार्रवाई होने के बाद भी धंधेबाज ज्यादा पैसे के लालच में शराब की तस्करी कर रहे हैं और पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं. इसी सिलसिले में बुधवार को खड़गपुर व संग्रामपुर पुलिस ने 61 लीटर देसी महुआ शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. जबकि एक तस्कर की बाइक भी जब्त की गयी. खड़गपुर थाना पुलिस ने अवैध महुआ शराब धंधेबाज के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 50 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष बिपिन कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के बेगमपुर स्थित मुसहरी टोला के एक घर से देसी महुआ शराब की खरीद-बिक्री की जाती है. इसी सूचना पर मुसहरी टोला में छापेमारी की गयी तो 50 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया. जबकि मुसहरी टोला निवासी लखन मांझी के पुत्र टिंकु मांझी को रंगेहाथ शराब की बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया. इस कार्रवाई में पुलिस जवान शामिल थे. संग्रामपुर प्रतिनिधि के अनुसार, मंगलवार की संध्या संग्रामपुर थाना के एएसआइ विजय सिंह गश्ती पर थे. तभी सुल्तानगंज- देवघर मार्ग में धनकुंडा के समीप एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन बाइक सवार पुलिस को देखकर गाड़ी को पीछे मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा. लेकिन पुलिस वालों ने उसे पकड़ लिया. तलाशी लेने पर झोले से 11 लीटर देसी शराब बरामद किया गया. जिसके बाद तस्कर को गिरफ्तार करते हुए उसकी बाइक को जब्त कर लिया गया. गिरफ्तार तस्कर बेलहर थाना क्षेत्र के देवनडीह गांव निवासी प्रेम कुमार बताया जाता है. जिसके विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. खड़गपुर से दो व असरगंज से छह शराबी गिरफ्तार हवेली खड़गपुर/ असरगंज. खड़गपुर व असरगंज थाना पुलिस ने शराब बिक्री व शराबियों पर लगाम लगाने के लिए बुधवार को छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान खड़गपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर शराब पीकर हंगामा कर रहे दो शराबी को पकड़ा और ब्रेथ एनालाइजर से जांच किया तो शराब सेवन की पुष्टि हुई. गिरफ्तार शराबी कौड़िया निवासी कुंदन मंडल व दूलारपुर निवासी सोनू कुमार है. दोनों को न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष बिपिन कुमार सिंह ने की. इधर असरगंज थाना पुलिस ने पनसाय लगमा रोड से आधे दर्जन युवक को शराब के नशे में गिरफ्तार किया. गिरफ्तार शराबियों का मेडिकल जांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज में कराया गया. जहां शराब सेवन की पुष्टि हुई. शराबी की पहचान लगमा के सौरभ कुमार, जीवन कुमार, रॉकी कुमार, सरौन गांव के साहब कुमार, किशोर कुमार व फूसना मोहल्ले के संजीव कुमार के रूप में हुई. सभी शराबियों को पुलिस अभिरक्षा में जुर्माना के लिए मुंगेर न्यायालय भेज दिया गया. इस कार्रवाई से शराब सेवन करने वाले व धंधेबाजों में हड़कंप मच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें