देशी महुआ शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बाइक जब्त

खड़गपुर एवं शामपुर पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 40 लीटर देशी महुआ शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 11:03 PM

हवेली खड़गपुर. खड़गपुर एवं शामपुर पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 40 लीटर देशी महुआ शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. जिसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिक दर्ज कर न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया. खड़गपुर थाना पुलिस की गस्ती टीम ने थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक के समीप 10 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक कारोबारी झोला में शराब लेकर अंबेडकर चौक के समीप खड़ा है. इसी सूचना पर पुलिस जब अंबेडकर चौक के समीप पहुंची तो एक व्यक्ति प्लास्टिक का झोला लेकर आ रहा है. तभी कारोबारी की नजर पुलिस पर पड़ी और वह भागने लगा. जिसे पुलिस जवानों ने खदेड़ कर पकड़ा और उसके झोला की तलाशी ली तो झोला से 10 लीटर देसी महुआ शराब बरामद हुआ. गिरफ्तार कारोबारी कंटिया बाजार निवासी अरुण मंडल है. जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. इधर शामपुर थाना पुलिस ने भी 30 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया. इस संबंध में शामपुर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान गोबड्डा टांड़ी मुख्य मार्ग पर एक व्यक्ति बाइक पर एक उजला बोरा में महुआ शराब लेकर जा रहा था. तभी उसके बाइक पर रखे बोरे की तलाशी ली गई बोरे से 30 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया गया. साथ ही उसके बाइक को भी जब्त किया गया. गिरफ्तार कारोबारी शामपुर थाना क्षेत्र के टांड़ी गांव निवासी रामकुमार है. जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version