हवाई अड्डा के पास पिस्टल, मास्केट व कारतूस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा के समीप शनिवार की देर शाम दो हथियार तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 6:46 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा के समीप शनिवार की देर शाम दो हथियार तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिसके पास से एक पिस्टल, एक देसी मास्केट व आठ कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने एक बाइक को भी जब्त किया गया है. इससे हथियार लेकर तस्कर डिलीवरी देने जा रहा था. एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि सूचना मिली कि नौलक्खा हवाई अड्डा मैदान में हथियारों की खरीद-बिक्री होने वाली है. एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप, एसटीएफ पटना एवं जिला बल पुलिस ने हवाई अड्डा मैदान के समीप वाहन चेकिंग शुरू किया. इसी दौरान हवाई अड्डा मुख्य मैदान के मुख्य द्वार की आर से एक बाइक पर सवार दो लोग झोला लटकाये आ रहा है. जिसे रोका गया तो वह भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस बलों ने उसे पकड़ लिया. तालाशी के क्रम में झोले से एक देसी मास्केट, एक पिस्टल एवं 8 कारतूस बरामद हुआ. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्करों में कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकससपुर निवासी अजीत कुमार उर्फ सोनु एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेरासी पीरपहाड़ निवासी संटु चौधरी शामिल है. जो हथियार की डीलिंग करने यहां पर आया हुआ था. पुलिस ने दो मोबाइल एवं बाइक को जब्त किया है. गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि बरामद हथियारों व कारतूस का सौदा 45 हजार में हुआ था. उसने कुछ लोगों का नाम भी बताया है. जिस पर पुलिस काम कर रही है. दोनों के खिलाफ कासिम बाजार थाना में मामला दर्ज कर रविवार को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version