तीन किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बाइक जब्त

पूरबसराय थाना पुलिस ने शनिवार की देर शाम मिन्नत नगर मस्जिद के समीप से दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 6:52 PM

मुंगेर. पूरबसराय थाना पुलिस ने शनिवार की देर शाम मिन्नत नगर मस्जिद के समीप से दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया. जिसके पास से तीन किलो गांजा बरामद किया. गिरफ्तार गांजा तस्कर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी सुमित कुमार एवं कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हसनगंज निवासी संतोष कुमार है. जो गांजा की डिलेवरी करने मोटर साइकिल से जा रहा था. मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार दोनों गांजा तस्कर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पूरबसराय थानाध्यक्ष सौरभ कुमार को सूचना मिली कि मुबारकचक तीनबटिया की तरफ से मोटर साइकिल सवार दो व्यक्ति अवैघ मादक पदार्थ गांजा लेकर जा रहा है. एसडीओ सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसने मिन्नत नगर मस्जिद के समीप विशेष वाहन जांच शुरू किया. इस दौरान मुबारकचक से तीनबटिया की तरफ मोटर साइकिल से दो व्यक्ति आ रहा था. जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. तलाशी के क्रम में पुलिस ने 3.074 किलो गांजा बरामद किया. पुलिस ने मोटर साइकिल को भी जब्त कर लिया. गिरफ्तार गांजा तस्कर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी स्व. शंकर यादव के पुत्र सुमित कुमार एवं कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हसनगंज निवासी शिवशंकर यादव का पुत्र संतोष कुमार है. एसपी ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत पूरबसराय थान में मामला दर्ज किया गया है. जिसके कारण दोनों को न्यायिक हिरासत में रविवार को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version