खेलने के दौरान दो छात्र भिड़े, एक घायल

बासुदेवपुर थाना क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय माधोपुर में गुरुवार को लंच ब्रेक में खेल के दौरान किसी बात पर हुए विवाद में स्कूल परिसर में कक्षा आठ के विद्यार्थी राजीव कुमार की वर्ग सप्तम के एक छात्र से मारपीट हो गयी. जिसमें वर्ग आठ का छात्र रायसर निवासी राजीव कुमार का सिर फट गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 7:20 PM

मुंगेर. बासुदेवपुर थाना क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय माधोपुर में गुरुवार को लंच ब्रेक में खेल के दौरान किसी बात पर हुए विवाद में स्कूल परिसर में कक्षा आठ के विद्यार्थी राजीव कुमार की वर्ग सप्तम के एक छात्र से मारपीट हो गयी. जिसमें वर्ग आठ का छात्र रायसर निवासी राजीव कुमार का सिर फट गया. घायल छात्र ने बताया कि मारपीट के दौरान विद्यालय के शिक्षक बिंदू कुमारी, किरण, कुमारी और संजीव सर सभी मौजूद थे. लेकिन कोई छुड़ाने नहीं आये. इस दौरान सर पर लोहे के प्रहार से उसका सिर फट गया. इसके बाद प्रधान शिक्षक हिमांशू शेखर वहां पहुंचे और दोनों को हटाते हुए उसे 50 रुपये देकर यह कहते हुए घर भेज दिया कि जाओ दवाई ले लेना. इस बीच वर्ग पंचम में पढ़ाई करने वाला घायल राजीव का छोटा भाई नीतीश कुमार दौड़ कर रायसर स्थित अपने घर जाकर घटना की जानकारी परिजनों को दी. जानकारी मिलने पर पिता निरंजन प्रसाद गुप्ता, मां प्रीति देवी स्कूल पहुंचे और घायल छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. परिजनों का कहना था कि मास्टर को छात्रों के बीच हो रहे झगड़े को छुड़ाना चाहिए था तथा घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया जाना चाहिए था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version