फोटो संख्या – फोटो कैप्शन – 32. पीड़ित छात्रा प्रतिनिधि, धरहरा शुक्रवार को मूसलाधार बारिश और तेज ठनके के बीच धरहरा प्रखंड के 2 उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय पचरूखी में उस समय बच्चों व शिक्षकों के बीच अफरा-तफरी मच गयी, जब तेज ठनके की धमक से दो छात्रा स्कूल में ही बेहोश होकर गिर गयी. तेज आवाज से बच्चे और शिक्षक पूरी तरह भयभीत हो गये. जिसके बाद शिक्षकों व अन्य बच्चों द्वारा दोनों बेहोश छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. साथ ही इसकी सूचना बच्चों के परिजनों को दी गयी. जहां उपचार के बाद दोनों छात्राओं को भर्ती किया गया विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिवाकर मंडल ने बताया कि मध्याह्न भोजन की घंटी बजते ही विद्यालय के छात्र-छात्राएं जैसे ही अपने-अपने कक्ष से विद्यालय प्रांगण की ओर निकलने लगे, तभी अचानक से विद्यालय प्रांगण के पास जोरदार आवाज के साथ ठनका गिरा. हालांकि विद्यालय के एक भी छात्र-छात्राएं ठनका की चपेट में नहीं आये. लेकिन उसकी धमस इतनी तेज थी कि कक्षा नवम की छात्रा राकेश मंडल की पुत्री सोनम कुमारी तथा अवधेश पाठक की पुत्री समीक्षा कुमारी बेहोश हो गयी. जबकि ठनके की धमक से कई बच्चे भी डर गये. जिसके बाद बेहोश दोनों छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. साथ ही इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गयी. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ एनके मेहता ने बताया कि दो छात्राएं ठनका के झटका से बेहोश हो गई थी. दोनों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां दोनों छात्राओं का समुचित इलाज किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है