25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी के सोने का लॉकेट सहित दो चोर व खरीदार सोनार गिरफ्तार

कोतवाली थाना पुलिस ने बच्चे के गले से सोने का लॉकेट चोरी मामले का उद्भेदन करते हुए पूरबसराय थाना क्षेत्र के मुबारकचक गांव से दो चोर को गिरफ्तार किया

मंगलवार की शाम दो नंबर गुमटी के समीप बच्चे के गले से सोने का लॉकेट किया था चोरी, प्रतिनिधि, मुंगेर. कोतवाली थाना पुलिस ने बच्चे के गले से सोने का लॉकेट चोरी मामले का उद्भेदन करते हुए पूरबसराय थाना क्षेत्र के मुबारकचक गांव से दो चोर को गिरफ्तार किया, जबकि चोरी का लॉकेट खरीदने वाला सोनार को सुजावलपुर स्थित स्वर्ण आभूषण दुकान से गिरफ्तार किया. उसके पास से पुलिस ने चोरी का लॉकेट भी बरामद किया है. बताया जाता है कि शहर के दो नंबर गुमटी निवासी अमित कुमार अपने घर पर किराना का दुकान चलाता है. मंगलवार की शाम करीब 7 बजे उनका 5 वर्षीय बेटा दुकान के बाहर था. तभी दो युवक पहुंचा. एक युवक ने दुकानदार को बात में उलझा लिया, जबकि दूसरे युवक ने बच्चे के गले की बद्धी काट कर सोने का लॉकेट चोरी कर लिया. दोनों युवकों की पूरी करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया. अमित कुमार ने इसे लेकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से दोनों चोरों का शिनाख्त किया और बुधवार की सुबह मुबारकचक गांव में छापेमारी कर मो. इरशाद और मो. विक्की को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने बताया कि चोरी का लॉकेट तीन हजार में सुजावलपुर स्थित मां तारा ज्वेलर्स में बेचा है. पुलिस ने वहां छापेमारी कर चोरी गयी सोने का लॉकेट जब्त करते हुए सोनार संजय पोद्दार को गिरफ्तार कर लिया. जो कासिम बाजार थाना क्षेत्र के लल्लूपोखर का रहने वाला है. तीनों को कोतवाली थाना पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

कहते हैं थानाध्यक्ष

कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी. सीसीटीवी फुटेज से दोनों चोरों को शिनाख्त कर मुबारकचक उसके घर से गिरफ्तार किया. चोरी का सामान खरीदने के आरोप में स्वर्ण आभूषण विक्रेता को भी गिरफ्तार कर लिया. जिसके पास से चोरी गयी सोने का लॉकेट बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में दोनों चोरों ने स्वीकार किया कि 8-10 दिन पहले भी तोपखाना बाजार में एक बच्चे के गले से बद्धी काट कर सोने के लॉकेट की चोरी की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें