सफियासराय थाना पुलिस ने बिना चालान के अवैध बालू लदे दो ट्रक को किया जब्त

सफियासराय थाना पुलिस ने राष्ट्रीय उच्च पथ-80 पर कार्रवाई करते हुए बालू लदे एक हाइवा व एक ट्रक को बिना चालान के जब्त किया

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 7:18 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. अवैध बालू खनन, परिवहन व भंडारण के विरुद्ध मुंगेर पुलिस की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है. इस दौरान सफियासराय थाना पुलिस ने राष्ट्रीय उच्च पथ-80 पर कार्रवाई करते हुए बालू लदे एक हाइवा व एक ट्रक को बिना चालान के जब्त किया. जिसकी सूचना परिवहन और खनन विभाग को दे दी गयी है. एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि शनिवार को सफियासराय थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डब्लूबी19जे-9125 नंबर की ट्रक को पकड़ा. जब चालक से चालान दिखाने को कहा गया तो वह ट्रक पर लोड बालू से संबंधित कागजात नहीं दिखा पाया. इस कारण ट्रक को जब्त कर लिया, जबकि शुक्रवार को सफियासराय थाना ने बालू लदा बीआर बीजी-6033 नंबर के हाइवा को जब्त किया. जिस पर अवैध बालू लदा हुआ था. क्योंकि खनिज से संबंधित चालान उसके पास नहीं था. दोनों वाहनों को खनन और परिवहन विभाग को सौंप दिया गया. इसके खिलाफ दोनों विभाग अपने-अपने स्तर से कार्रवाई करेंगी. एसपी ने बताया कि लगातार अवैध बालू खनन व ढुलाई की सूचना मिल रही है. जिस पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. यह कार्रवाई पुलिस द्वारा चलता रहेगा. इसे लेकर सभी थानाध्यक्षों व यातायात डीएसपी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version