बिना चालान के स्टोन चिप्स लदे दो हाइवा को खनन विभाग ने पकड़ा

खनन विभाग की टीम ने रविवार को संग्रामपुर में दो हाइवा को जब्त किया. जिस पर बिना चालान के स्टोन चिप्स लदा हुआ था और ओवरलोड था.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 7:38 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर, खनन विभाग की टीम ने रविवार को संग्रामपुर में दो हाइवा को जब्त किया. जिस पर बिना चालान के स्टोन चिप्स लदा हुआ था और ओवरलोड था. जिस पर खनन विभाग की टीम ने 5 लाख से अधिक का जुर्माना निर्धारित करते हुए दोनों हाइवा को संग्रामपुर थाना सौंप दिया. बताया जाता है कि खान निरीक्षक राजू कुमार के नेतृत्व में खनन विभाग की टीम रविवार की सुबह अवैध बालू व गिट्टी ढुलाई के विरुद्ध छापेमारी करने संग्रामपुर थाना क्षेत्र पहुंची. इस दौरान देवघर-संग्रामपुर मुख्य मार्ग पर नवगाई मोड़ के समीप स्टोन चिप्स लदे दो हाइवा को रोका. जो बांका की ओर से आ रहे स्टोन चिप्स लेकर मुंगेर आ रही थी. खान निरीक्षक ने बताया कि दोनों हाइवा में क्षमता से 250 सीएफटी अधिक मात्रा में चिप्स लोड पाया गया, जबकि उसके पास स्टोन चिप्स से संबंधित किसी प्रकार का चालान नहीं था. ओवरलोड चिप्स लदे एक हाइवा पर 2 लाख 65 हजार और दूसरे हाइवा पर 2 लाख 70 हजार रुपये जुर्माना करते हुए दोनों हाइवा को संग्रामपुर थाना सौप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version