Munger News : धरहरा व टेटियाबंबर में डूबने से दो युवकों की मौत, परिजनों में कोहराम

दो जगहों पर हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 12:11 AM

धरहरा/टेटियाबंबर. बु

धवार को अलग-अलग जगह डूबने से दो युवकों की मौत हो गयी. इसके बाद दोनों ही युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया. धरहरा थाना क्षेत्र के भलार गांव में गहरे पानी में डूबने से 23 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. वह भलार गांव निवासी स्व कार्तिक ठाकुर का पुत्र दीपक कुमार था. बताया गया कि दीपक मवेशी चराने के लिए भलार बहियार गया था. इसी दौरान भलार लाल खां रोड पर तीन पुलिया के पास पैर फिसल जाने से गहरे पानी में गिर गया. पास खड़े युवकों ने जब शोर मचाना शुरू किया तो स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर युवक को पानी से बाहर निकाला. जिसके बाद उसे निजी क्लीनिक ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं युवक की मौत के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं गंगटा थाना क्षेत्र के घघरी नदी में डूबने से गंगटा मोड़ निवासी स्व लुखो राय के 25 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार राय की मौत हो गयी. बताया गया कि सुनील मिर्गी रोग से ग्रसित था. हालांकि वह नदी में कैसे डूबा, इसकी जानकारी परिजनों को नहीं थी. बताया गया कि स्थानीय लोगों द्वारा सुनील के शव को नदी में उफनाते देखा गया. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी जानकारी परिजनों को दी गयी. सूचना पर पहुंचे परिजनों द्वारा शव को निकाला गया. इधर युवक की मौत के बाद उसके परिजनों में हाहाकार मच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version