11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Munger News : बाइकों की टक्कर में दो युवकों की मौत, एक की स्थिति नाजुक

घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम, विश्वकर्मा पूजा का उत्सव गम में हुआ तब्दील

तारापुर.

तारापुर-देवघर मुख्य मार्ग में मंगलवार को हरपुर थाना से महज कुछ दूरी पर स्थित गनैली दुर्गा स्थान के समीप दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. जबकि एक युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि अपाचे मोटर साइकिल पर सवार तीन युवक संग्रामपुर की ओर जा रहे थे. जबकि हीरो ग्लैमर बीआर08जे-7738 बाइक पर सवार दो युवक तारापुर की ओर आ रहे थे. इसी बीच गनैली दुर्गा स्थान मंदिर के समीप एक चार चक्का वाहन आ गया. तेज रफ्तार अपाचे बाइक के चालक ने साइड लेने के क्रम में सामने से आ रही ग्लैमर बाइक सवार को टक्कर मार दी. इससे हरपुर थाना क्षेत्र के गनैली गांव निवासी दिनेश कुमार सिंह के 20 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि संग्रामपुर थाना क्षेत्र के थैबाय गांव निवासी मुकेश शर्मा के 22 वर्षीय पुत्र ऋषि कुमार को बेहतर इलाज के लिए सिलिगुड़ी रेफर किया गया था. रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. वहीं सुमन उर्फ संजीव शर्मा के 24 वर्षीय पुत्र अनुराग शर्मा को भी सिलिगुड़ी रेफर किया गया है. उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. इधर परिजनों ने बताया कि दोनों युवक विश्वकर्मा पूजा को लेकर पूजन सामग्री खरीदने अपने घर थैबाय से तारापुर जा रहे थे. इसी बीच गनैली दुर्गास्थान के समीप दुर्घटना घटी. घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा है. इससे पूर्व सभी घायलों को हरपुर थाना पुलिस ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल तारापुर में भर्ती कराया था. जहां से घायलों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया था और भागलपुर से भी सिलिगुड़ी रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें