इंजीनियरिंग कॉलेज में उड़ान-24 का शुभारंभ

स्पोर्ट्स से बच्चों में बढ़ती है टीम भावना

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 7:09 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय मुंगेर में शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता उड़ान-24 का उद्घाटन संस्थान के प्राचार्य डॉ अलोक कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसमें क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कबड्डी, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल व ई स्पोर्ट्स का आयोजन होगा. प्राचार्य ने कहा कि स्पोर्ट्स बच्चों में टीम भावना को बढ़ता है. स्पोर्ट्स बच्चों के जीवन के विभिन्न पहलुओं को स्पर्श भी करता है. क्रीड़ा प्रभारी आदित्य कुमार ने बताया कि वार्षिक खेल प्रतियोगिता के दौरान कुल 600 प्रतिभागी विभिन्न खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले कॉलेज के खिलाड़ी प्रमंडल स्तर की खेल प्रतियोगिता उमंग भागलपुर में हिस्सा लेंगे. वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ राजेंद्र पंडित ने कहा कि खेल से छात्र नयी चीजें सीखते हैं. उनमें आत्मविश्वास व साहस बढ़ता है. सांस्कृतिक प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि उड़ान 2024 प्रतियोगिता 23 से 30 नवंबर तक होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version