42 दिव्यांगों को जांच के बाद उपलब्ध कराया गया यूडीआईडी कार्ड

42 दिव्यांगों को जांच के बाद उपलब्ध कराया गया यूडीआईडी कार्ड

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 10:08 PM

मुंगेर निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय पटना के आदेशानुसार जिले के सभी दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 अक्तूबर से 5 नवंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान आवेदन के दिन ही विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दिव्यांगों का दिव्यांगता जांच कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र यूडीआईडी कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है. उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने गुरुवार को अपने कार्यालय में आयोजित दिव्यांगता शिविर के दौरान कही.

उन्होंने बताया कि गुरुवार को दिव्यांगता जांच शिविर में आवेदन करने वाले 42 दिव्यांगों का जांच कर सभी को यूडीआईडी कार्ड उपलब्ध करा दिया गया. जहां सिविल सर्जन और सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कुमार सत्यकाम ने अपने हाथों से दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड सौंपा. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिव्यांगता जांच के लिए प्रखंडवार माइक्रोप्लान तैयार किया गया है. जिसके तहत संग्रामपुर में 19 अक्तूबर, टेटियाबंबर में 21 अक्तूबर, जमालपुर 23 अक्तूबर, सिविल सर्जन कार्यालय 24 अक्तूबर, तारापुर 26 अक्तूबर, धरहरा 28 अक्तूबर, बरियारपुर में 30 अक्तूबर को दिव्यांगता जांच शिविर लगाया जाएगा. जबकि 2 नवंबर को असरगंज, 4 नवंबर को खड़गपुर और 5 नवंबर को सदर पीएचसी में शिविर लगाकर दिव्यांगता जांच कर यूडीआईडी प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा. गुरुवार को शिविर में हड़डी रोग विशेषज्ञ डॉ निरंजन कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ रईस, और फिजिशियन डॉ रमण कुमार द्वारा 42 दिव्यांगों का जांच किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version