– 3 जनवरी को ही मशीन में तकनीकी खराबी के कारण बंद है जांच
मुंगेरसदर अस्पताल में वैसे ही आये दिन बदहाल जांच व्यवस्था के कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं अब एक सप्ताह से अल्ट्रासाउंड मशीन खराब होने के कारण अस्पताल में जांच बंद है. जिसके कारण मरीजों को पैसे खर्च कर बाहर से जांच कराना पड़ रहा है. जिला मुख्यालय अस्पताल में यह हाल तब है, जब यहां प्रतिदिन 3 से 4 सिजेरियन तथा 7 से 8 सामान्य प्रसव हो रहा है.
3 जनवरी से है बंद है अल्ट्रासाउंड जांच
बता दें कि 3 जनवरी को ही अल्ट्रासाउंड मशीन में तकनीकी खराबी आने के कारण जांच बंद है. वहीं एक सप्ताह बाद भी अबतक मशीन ठीक नहीं हो पाया है. जिसके अल्ट्रासाउंड जांच पूरी तरह बंद है. हलांकि अस्पताल प्रबंधन के अनुसार इंजीनियर द्वारा मशीन की जांच की गयी है, लेकिन मशीन में बड़ी खराबी होने के कारण अभी जांच आरंभ होने में समय लग सकता है. जिससे मरीजों को अभी कुछ और दिन परेशानियों का सामना करना होगा.
बाहर से जांच कराने को मरीज मजबूर
बता दें कि गर्भवती महिलाओं को समय-समय पर अल्ट्रासाउंड जांच की आवश्यकता सबसे अधिक होती है. जबकि सदर अस्पताल में प्रतिदिन 3 से 4 सिजेरियन प्रसव हो रहा है. साथ ही 7 से 8 सामान्य प्रसव भी कराया जा रहा है. ऐसे में प्रसव पूर्व गर्भवतियों को पैसे खर्च कर रही अल्ट्रासाउंड जांच कराना पड़ रहा है. इसके अतिरिक्त सदर अस्पताल के ओपीडी व इमरजेंसी में प्रतिदिन दर्जनों मरीज पहुंच रहे हैं. जिसे चिकित्सकों द्वारा अल्ट्रासाउंड जांच लिखा जा रहा है, लेकिन एक सप्ताह से जांच बंद होने के कारण मरीजों को बाहर से ही जांच कराना पड़ रहा है. जिसके लिये लगभग 1500 से 1600 रुपये मरीजों को खर्च करना पड़ रहा है.
आये दिन अल्ट्रासाउंड जांच होता है प्रभावित
सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच आये दिन प्रभावित होता है. बीते दिसंबर माह में भी मशीन में तकनीकी खराबी आने के कारण लगभग दो दिनों तक जांच बंद रहा था. जबकि सदर अस्पताल अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र मात्र एक तकनीशियन के भरोसे होने के कारण उसके अवकाश पर रहने से जांच बंद ही रहता है. इसके अतिरिक्त रविवार को तो वैसे भी सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा मरीजों को नहीं मिलती है.
कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक
अस्पताल उपाधीक्षक डा. रमन कुमार ने बताया कि अल्ट्रासाउंड मशीन में तकनीकी खराबी आ गयी है. इंजीनियर आकर जांच कर चुके हैं. हलांकि बड़ी खराबी होने के कारण थोड़ा समय लग सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है