मशीन में तकनीकी खराबी के कारण अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच बंद, रोगी परेशान
जिसे जल्द से जल्द आकर मशीन ठीक करने का निर्देश दिया गया है.
मुंगेर सदर अस्पताल में संचालित अल्ट्रासाउंड जांच मशीन में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण शुक्रवार से बंद हो गया है. जिसे लेकर सूचना को जांच केंद्र में चिपका कर इसकी सूचना इंजीनियर को दी गयी है, लेकिन जांच बंद होने के कारण मरीज परेशान रहे. बताया गया कि अल्ट्रासाउंड जांच मशीन में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण शुक्रवार को जांच बंद हो गया. अस्पताल उपाधीक्षक डा. रमन कुमार ने बताया कि मशीन खराबी को लेकर इंजीनियर को सूचना दी गयी है. जिसे जल्द से जल्द आकर मशीन ठीक करने का निर्देश दिया गया है. इधर अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र बंद हो जाने के कारण मरीज और गर्भवती परेशान रहे. बता दें कि इससे पहले दिसंबर माह में भी मशीन में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण जांच बंद हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है