स्टेशन के दोनों मुख्य गेट पर बना ई-रिक्शा का अनाधिकृत स्टैंड, यात्री परेशान

हाल के दिनों में रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने स्टेशन रोड में अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की थी. जिससे स्टेशन रोड के दोनों ओर की सड़क की चौड़ाई बढ़ गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 8:05 PM

जमालपुर. हाल के दिनों में रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने स्टेशन रोड में अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की थी. जिससे स्टेशन रोड के दोनों ओर की सड़क की चौड़ाई बढ़ गयी थी, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण अब सड़क के दोनों ओर ई-रिक्शा का अनाधिकृत रूप से स्टैंड बन जाने के कारण दोबारा सड़क की चौड़ायी कम हो गयी है, जिससे अक्सर जाम की स्थिति बन रही है.

अनाधिकृत रूप से ई-रिक्शा चालक लगते हैं वाहन

जमालपुर स्टेशन परिसर में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग दो मुख्य द्वार बने हैं. एक मुख्य द्वार ऑटो स्टैंड की ओर है. जबकि दूसरा द्वार जीआरपी मंदिर के पास है. ऑटो स्टैंड समीप मुख्य द्वार पर वैसे ई-रिक्शा चालक अपना वाहन लगते हैं. जो मुंगेर सफियाबाद या ईस्ट कॉलोनी क्षेत्र में यात्रियों को लेकर जाते हैं. जबकि जीआरपी मंदिर समीप मुख्य द्वार पर वैसे ई-रिक्शा चालक अपना वाहन लगाते हैं. जो दशरथपुर, धरहरा, फुलका, गोविंदपुर या सारोबाग की ओर सवारी लेकर जाते हैं. जिससे दोनों मुख्य प्रवेश द्वार पर सड़क के दोनों ओर ई-रिक्शा वाहन यात्रियों का इंतजार करते हैं. कहा जाये तो दोनों ओर ई-रिक्शा का अनाधिकृत स्टैंड बन गया है. जिससे मुख्य सड़क गली बनकर रह गयी है. वहीं इस सड़क पर अवागम तब परेशानी भरा हो जाता है, जब बड़ा वाहन इस रास्ते से जाता है. जिससे जाम की स्थिति बन जाती है.

रेलवे ने पूर्व में की थी कार्रवाई

मालदा रेलवे सलाहकार समिति सदस्य चंद्रचूड़ साक्षी और शंकर कुमार सिंह की शिकायत पर मुख्यालय मालदा ने जमालपुर स्टेशन की सड़क से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था. जिसे लेकर रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों द्वारा स्टेशन के सामने की सड़क से फल की दुकानों को हटा दिया था, जिससे सड़क की चौड़ाई बढ़ गयी थी और अवागमन सुलभ हो गया था. परंतु प्रशासनिक उदासीनता के कारण अब दोबारा यहां ई-रिक्शा व ठेला चालकों का अतिक्रमण हो गया है. जिससे दोबारा लोगों के लिये जाम की समस्या उपन्न होने लगी है. जमालपुर में ई-रिक्शा चालकों की मनमानी की शिकायत लगातार मिल रही है. जल्द ही यातायात पुलिस द्वारा स्टेशन रोड में सड़क के किनारे ई रिक्शा लगाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.

प्रभात रंजन, यातायात डीएसपीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version