40 किलो गांजा के साथ तस्कर मामा-भांजा गिरफ्तार

40 किलो गांजा के साथ तस्कर मामा-भांजा गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 11:45 PM

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दंडाधिकारी के साथ लालदरवाजा गंगा नगर में की छापेमारी फोटो संख्या – फोटो कैप्शन – 6.बरामद गांजा के साथ पुलिस पदाधिकारी प्रतिनिधि, मुंगेर कोतवाली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के लालदरवाजा गंगा नगर स्थित एक घर में छापेमारी कर 40 किलो 25 ग्राम गांजा का खेप बरामद किया है. पुलिस ने तस्कर मामा-भांजा को गिरफ्तार कर लिया. इधर पुलिस दंडाधिकारी की उपस्थिति में गांजे के खेप को सील करते हुए गिरफ्तार दोनों मामा-भांजा के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि लालदरवाजा गंगा नगर में गांजा का अवैध कारोबार किया जा रहा है. जबकि गांजा की बड़ी खेप भी जमा की गयी है. कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यपालक दंडाधिकारी जयप्रकाश राय के साथ गंगानगर पहुंचकर गौरी शंकर यादव के पुत्र राजा कुमार के घर छापेमारी की. जहां एक नवनिर्मित घर के कमरे में 11 पैकेट में रखा 40 किलो 25 ग्राम गांजे की बड़ी खेप बरामद की गयी. जिसके बाद पुलिस द्वारा वहां से राजा कुमार के साथ उसके मामा खगड़िया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र के लगाड़ वार्ड संख्या 7 निवासी परमानंद यादव के 36 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार को गिरफ्तार किया गया. साथ ही बरामद गांजे की खेप का तौल दंडाधिकारी के समक्ष किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार नीरज कुमार और राजा कुमार आपस में मामा-भांजा है. नीरज बाहर से गांजा लाकर राजा के घर पर सप्लाई करता था. पुलिस द्वारा दोनों गिरफ्तार मामा-भांजा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version