अनियंत्रित कार ने दो को मारी टक्कर, विरोध में सड़क जाम

भागने के क्रम में कार के धक्के से एक महिला भी गिरकर हुई घायल

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 7:40 PM
an image

भागने के क्रम में कार के धक्के से एक महिला भी गिरकर हुई घायल प्रतिनिधि, संग्रामपुर संग्रामपुर थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे किनारे स्थित महावीर मंदिर बद्री विशाल के आगे एक अनियंत्रित कार ने दो लोगों को ठोकर मारकर जख्मी कर दिया. ठोकर मारने के बाद भागने के क्रम में कार पर सवार एक महिला रीमू देवी भी नीचे गिरकर जख्मी हो गयी. वहीं घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार सहौड़ा गांव के राजा सिंह की भगिनी की सोमवार की रात शादी हुई. मंगलवार की सुबह वर-वधु कार से तेलडिहा मंदिर पूजा करने जा रहे थे. तभी बद्री विशाल गांव के पास कार अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे स्थित महावीर मंदिर के पास खड़े दो व्यक्ति कृष्णा मांझी व शास्त्री कुमार को ठोकर लग गयी. आसपास के लोगों ने कार रोकने का प्रयास किया, तो चालक खतरे को भांपते हुए फरार हो गया. हालांकि भागने के क्रम में कार का डंपर व गेट टूट गया. गेट टूटने से कार पर सवार एक महिला रीमू देवी भी गिरकर घायल हो गयी, उसके सिर में गंभीर चोट लगी है. देखते ही देखते बद्री विशाल गांव के लोग आक्रोशित हो गये और सड़क जाम कर मुआवजा की मांग करने लगे. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को भी जाम हटाने में काफी मशक्कत करना पड़ा. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. घायल 30 वर्षीय कृष्णा मांझी का इलाज अनुमंडल अस्पताल तारापुर व 18 वर्षीय शास्त्री कुमार का इलाज स्थानीय निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version