8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

72 घंटे बाद भी अज्ञात शव की नहीं हो सकी पहचान, पुलिस ने कराया डिस्पोजल

अगर कोई कहता है कि नाम में क्या रखा है, तो नाम में बहुत कुछ रखा है. यकीन नहीं तो पुलिस जब अज्ञात शव बरामद करती है तो उसे देख लिजिए.

3 जनवरी की सुबह जेआरएस कॉलेज परिसर में मिला था शव, हुई थी अधेड़ की हत्या

मुंगेर. अगर कोई कहता है कि नाम में क्या रखा है, तो नाम में बहुत कुछ रखा है. यकीन नहीं तो पुलिस जब अज्ञात शव बरामद करती है तो उसे देख लिजिए. अगर मौत के बाद नाम या परिचय नहीं रहा, तो शव के मिलने, पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार की व्यवस्था पुलिस को परेशान कर देती है. ऐसी ही परेशानियों के दौर से कासिम बाजार थाना पुलिस को पिछले तीन दिनों से गुजरना पड़ा. आखिरकार जब 72 घंटे बाद भी अज्ञात शव की पहचान नहीं हुई तो पुलिस ने शव का सोमवार को डिस्पोजल करा दिया.

डीएनए टेस्ट के लिए रखा गया अज्ञात शव का नाखून व बाल

तीन दिन पहले शुक्रवार को कासिम बाजार थाना पुलिस ने जेआरएस कॉलेज परिसर से एक अज्ञात शव को नग्न अवस्था में बरामद किया. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद नियमानुसार 72 घंटे के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया. लेकिन 72 घंटे बीत जाने के बाद भी शव का पहचान नहीं हो सकी. जिसके कारण सोमवार को शव के नाखून, त्वचा और बाल को प्रिजर्व किया गया है. ताकि उसका डीएनए टेस्ट करवा कर उसकी पहचान सुनिश्चित किया जा सके. वैसे तो मृतक के कपड़ा और उसके पास मिले सामानों को भी रखने का प्रावधान है. लेकिन मृतक पूरी तरह से नग्न अवस्था में था. मृतक के शरीर पर मात्र बनियान था. इधर शव की फोटोग्राफी व वीडियो ग्राफी भी करायी गयी है.

अज्ञात शव की जब 72 घंटे तक शिनाख्त नहीं हो पायी तो कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कश्यप के नेतृत्व में पुलिस टीम सदर अस्पताल पहुंची. जिसके कारण कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम हाउस से निकाला गया. जिसके बाद शव को उचित आदमी और माध्यम से डिस्पोजल कराया. मिली जानकारी के अनुसार शव का लालदरवाजा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया.

जेआरएस कॉलेज परिसर से मिला था शव

थानाध्यक्ष रूबीकांत कश्यप ने बताया कि 3 जनवरी शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि जेआरएस कॉलेज परिसर में एक शव पड़ा हुआ है. पुलिस पहंची तो शव नग्न अवस्था में वहां पड़ा मिला. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. उन्होंने बताया कि शव को देखने से लगता है कि धारदार हथियार से हमला कर उसकी यहां पर हत्या की गयी थी. सोमवार को 72 घंटे बीत जाने के बाद शव का डिस्पोजल करा दिया गया. शव की शिनाख्त को लेकर पुलिस का प्रयास जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें