अज्ञात शव की नहीं हो पायी पहचान, एफएसएल टीम मुंगेर आकर करेगी जांच
एफएसएल टीम मुंगेर आकर करेगी जांच
प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर शहर के बासुदेवपुर थाना क्षेत्र के एनएच 333 बी काला पत्थर के समीप झाड़ियों से शनिवार की देर रात पुलिस ने एक 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया. जिसकी शिनाख्त अब तक नहीं हो पायी है. हालांकि, रविवार की सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में ही शव को रख दिया है, जबकि मामले में हत्या की आशंका पर पुलिस द्वारा इसकी सूचना एफएसएल टीम को दी गयी है. जो मुंगेर पहुंचकर घटनास्थल की जांच करेगी. विदित हो कि शनिवार की देर रात काला पत्थर के ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी कि एनएच 333 बी के काला पत्थर समीप झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव पड़ा है. इसके बाद पुलिस पहुंची और एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया. जिसके चेहरे और शरीर पर कई चोट के निशान थे, जबकि मृतक के चेहरे पर गंभीर जख्म है. पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल लाया गया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को वहीं रखा गया है. हालांकि, शव को देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. हत्या कर उसके शव को वहां फेंक दिया गया है. बासुदेवपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर उसे सुरक्षित पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है, जबकि अबतक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. उन्होंने बताया कि एफएसएल को इसकी सूचना दी गयी है. टीम देर शाम तक मुंगेर पहुंचकर घटनास्थल की जांच करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है