डायल-112 की टीम कर रही थी हेलमेट जांच, वर्दीधारी को छोड़ा तो उलझ पड़े लोग

बुधवार को हेलमेट चेकिंग कर रही डायल-112 की पुलिस टीम ने जब बिना हेलमेट मोटर साइकिल से जा रहे वर्दीधारी को छोड़ा तो वहां मौजूद लोग पुलिस से ही उलझ गये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 6:39 PM

मुंगेर. बड़ी बाजार एसबीआई मुख्य गेट के समीप बुधवार को हेलमेट चेकिंग कर रही डायल-112 की पुलिस टीम ने जब बिना हेलमेट मोटर साइकिल से जा रहे वर्दीधारी को छोड़ा तो वहां मौजूद लोग पुलिस से ही उलझ गये. कुछ लोग जहां बिना हेलमेट जा रहे वर्दीधारी से उलझ रहे थे तो कुछ लोग डायल-112 की पुलिस टीम से यह कहते उलझ रहे थे कि नियम सभी के लिए एक हो. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेज से वायरल हो रहा है. जो पुलिस के अपने पर रहम गेरो पर सितम वाली गाना को चरितार्थ कर रही.

बताया जाता है कि बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे कोतवाली थाना की डायल-112 की पुलिस टीम अचानक एसबीआई मुख्य गेट के समीप वाहन को खड़ा किया और मोटर साइकिल चालकों का हेलमेट व ड्राइविंग लाइसेंस जांच करने लगी. इसी दौरान बैंकिंग कार्य से बिना हेलमेट के बाइक से पहुंचे रमेश कुमार की स्पलेंडर मोटर साइकिल को जब्त किया और उसे कोतवाली थाना बुलाया. तभी एक वर्दीधारी बिना हेलमेट के उधर से गुजरी. जिसे डायल-112 की पुलिस टीम ने नहीं रोका. जिस पर लोग आक्रोशित हो गये और वर्दीधारी की मोटर साइकिल को रोक दिया. लोग यह कहते है हुए उससे उलझ गया कि आप बिना हेलमेट के क्यों चल रहे है. भीड़ डायल-112 पर वर्दीधारी के मोटर साइकिल को जब्त करने का दबाव बनाने लगे. मामला बिगड़ता देख डायल-112 पुलिस टीम वहां से निकल गयी.

नियम सभी के लिए बराबर होता है. बिना हेलमेट मोटर साइकिल चालक का चालान काटा जाता है. चाहे वह पुलिस वाला हो या आम चालक. उन्होंने कहा कि एक वीडियो फुटेज मिला है. वर्दीधारी की पहचान की जा रही है. साथ ही उस समय डायल-112 वाहन पर कौन पुलिस पदाधिकारी थे, इसकी जांच करायी जायेगी.

-सैयद इमरान मसूद, एसपीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version