13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूनियन मान्यता चुनाव को लेकर विभिन्न मजदूर संगठनों ने झोंकी ताकत

नए कर्मचारियों से आह्वान किया कि इस बार न्यू पेंशन स्कीम और यूपीएस लाने में अपना लिखित समर्थन देने वाले संगठनों के विरोध में पूर्वी रेलवे कर्मचारी संघ को वोट दें.

जमालपुर आगामी चार और पांच दिसंबर को यूनियन की मान्यता का चुनाव होना है. जिसे लेकर रेल मजदूर यूनियन में सरगर्मी बढ़ गई है. इसी क्रम में शुक्रवार को विभिन्न मजदूर संगठनों ने अपने-अपने पक्ष में चुनाव प्रचार किया. पूर्वी रेलवे कर्मचारी संघ कारखाना शाखा सचिन विभाग चंद्र सिंह एवं अध्यक्ष सिकंदर यादव ने चुनाव तैयारी के क्रम में बैगन रिपेयरिंग शॉप, डीजल शॉप, चक्का घर, मशीन शॉप, कैंटीन, बैगन कंपोनेंट शॉप एवं पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल में प्रचार प्रसार चलाया. कृष्ण प्रसाद ने बताया कि पहले से मान्यता प्राप्त संगठनों के कार्यकाल में ही कर्मचारियों की सीएल छुट्टी एवं पास पीटीओ की संख्या में कटौती हुई. चंदन शर्मा ने सभी नए कर्मचारियों से आह्वान किया कि इस बार न्यू पेंशन स्कीम और यूपीएस लाने में अपना लिखित समर्थन देने वाले संगठनों के विरोध में पूर्वी रेलवे कर्मचारी संघ को वोट दें. मौके पर विपिन सिंह, रवि कुमार, विकास कुमार, धीरज सिन्हा, नीरज कुमार, विद्यासागर, अनिल कुमार आदि मौजूद थे. वहीं ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कारखाना शाखा जमालपुर द्वारा शुक्रवार को कारखाना परिसर में जुलूस निकाला गया. जिसकी अध्यक्षता शाखा सचिव अनिल प्रसाद यादव ने किया. उन्होंने कहा कि यह चुनाव महत्वपूर्ण है. एक उद्योग और एक यूनियन मजदूर हित में है. वर्तमान में मजदूर हित की बात होने पर मान्यता प्राप्त अन्य संगठन तंग करने का काम करते हैं, इसलिए ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन को ही वोट दें. मौके पर वीरेंद्र प्रसाद यादव, गोपाल, दीपक कुमार सिन्हा, संजय कुमार ओझा, राजेंद्र प्रसाद यादव, शिवव्रत गौतम, पंकज कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें