Loading election data...

केंद्रीय मंत्री ने तेलडिहा मंदिर में लिया आशीर्वाद

विकास का दिलाया भरोसा

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 8:25 PM

तारापुर. अंग क्षेत्र के प्रसिद्ध तेलडिहा ग्राम में स्थित जय मां तेलडिहा माता की महिमा अपरंपार है. मुझे जब भी मौका मिलता है, मैं माता के दर्शन के लिए आता हूं. उक्त बातें केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह शनिवार को तारापुर की सीमा पर स्थित तेलडिहा मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के उपरांत कही. उन्होंने कहा कि यह स्थान जागृत है, भक्तों की आस्था भगवती पर बनी हुई है. बड़ी संख्या में लोग यहां दर्शन व पूजन के लिए आते हैं. लोगों के हित में जो भी विकास कार्य यहां के लिए होगा, उसे निश्चित रूप से कराया जाएगा. उनकी सुरक्षा में मुंगेर, खड़गपुर, तारापुर और बांका अनुमंडल प्रशासन की पूरी टीम साथ चल रही थी. मंदिर में विशेष पूजन, चंडी पाठ, हवन के साथ पाठा बलि दी गयी. इसके बाद वे भागलपुर के लिए रवाना हो गये. उनके साथ तारापुर के विधायक राजीव कुमार सिंह, वरिष्ठ नेता सौरभ निधि, निर्मल कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल, शैलेश कुमार, संजय कुमार सिंह, मनमोहन चौधरी सहित बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित थे. इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री का परसा गांव के समीप स्थानीय विधायक राजीव कुमार सिंह ने अपने समर्थकों के साथ स्वागत किया. वहीं छत्रहार पंचायत की मुखिया अनीता मिश्रा ने मंत्री को बुके देकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version