संघ नगर आयुक्त से करेगा वार्ता

सफाईकर्मियों की मांगों पर होगी चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 10:55 PM

मुंगेर. नगर निगम सफाई कर्मचारी संघ की बैठक बुधवार को नगर भवन में हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के महामंत्री ब्रह्मदेव महतो ने की. बैठक में लंबित मांगों को पूरा करने के लिए नगर आयुक्त से बात करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए महामंत्री को अधिकृत किया गया. बैठक में निगम के अधीन काम करने वाले दैनिक, स्थाई और एनजीओ सफाई कर्मियों ने भाग लिया. सर्व प्रथम इसमें दैनिक व एनजीओ सफाई कर्मियों के मानदेय में वृद्धि करने पर चर्चा हुई. इसमें कहा कि इनका मानदेय वर्तमान में 420 रुपये प्रतिदिन तय है. इसको बढ़ाकर 500 रुपये किया जाय. इसके अलावे पंचम वेतनमान के अनुरूप अंतर वेतन का भुगतान करने और अनुकंपा पर बहाली की मांग पर चर्चा हुई. बैठक में यह तय किया गया कि इन मांगों को पूरा करने के लिए नगर आयुक्त से बात की जाये. इस पर सभी ने सहमति जतायी. महामंत्री ने कहा कि एनजीओ के अधीन काम कर रहे सफाई कर्मियों को एजेंसी द्वारा ड्रेस उपलब्ध कराया गया है. दैनिक व स्थाई मजदूरों को भी ड्रेस उपलब्ध कराने के लिए नगर आयुक्त से बात हुई है. उन्होंने आश्वस्त किया है कि इन सफाईकर्मियों को ड्रेस के लिए पांच हजार रुपया उपलब्ध कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version