19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 नवंबर को खुलेंगे विश्वविद्यालय व कॉलेज

दीपावली और छठ पूजा अवकाश के उपरांत 11 नवंबर से एमयू मुख्यालय के कार्यालय व कॉलेज खुलेंगे.

मुंगेर. दीपावली और छठ पूजा अवकाश के उपरांत 11 नवंबर से एमयू मुख्यालय के कार्यालय व कॉलेज खुलेंगे. बता दें कि राजभवन से स्वीकृत अवकाश कैलेंडर के अनुसार 31 अक्तूबर से ही विश्वविद्यालय व कॉलेज बंद हो चुके हैं. वहीं भैया दूज, चित्रगुप्ता पूजा और छठ महापर्व अवकाश के बाद 11 अक्तूबर को विश्वविद्यालय के कार्यालय व कॉलेज खुलेंगे. जिसके बाद कई सत्रों के लिये शैक्षणिक प्रक्रियाएं आरंभ होगी.

पुराने एडमिट कार्ड पर ही होगी सब्सिडियरी परीक्षा

मुंगेर – एमयू द्वारा अपने सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-1 बैकलॉग के सब्सिडियरी विषयों की परीक्षा 13 नवंबर से ली जायेगी. जिसके लिये विश्वविद्यालय द्वारा कुल 5 केंद्र बनाये गये हैं. जहां 23 नवंबर तक प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षा होगी. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि स्नातक पार्ट-1 बैकलॉग की परीक्षा 13 नवंबर से ली जायेगी. जो पांच केंद्रों पर 23 नवंबर तक होगी. प्रतिदिन परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी. जिसमें प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक ली जायेगी. उक्त सत्र के विद्यार्थी पूर्व में जारी एडमिट कार्ड के आधार पर ही परीक्षा में शामिल होंगे.

11 नवंबर से स्क्रूटनी के लिये कर सकते हैं आवेदन

मुंगेर. एमयू द्वारा वैसे तो अपने सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-2 के लिये स्क्रूटनी को लेकर आवेदन की प्रक्रिया 28 अक्तूबर से आरंभ की गयी है. हलांकि एमयू में छठ पूजा तक अवकाश घोषित है. ऐसे में अब अवकाश के बाद 11 से 15 नवंबर तक उक्त सत्र के वैसे विद्यार्थी, जो अपने रिजल्ट से असंतुष्ट हैं. वैसे विद्यार्थी स्क्रूटनी को लेकर आवेदन कर सकते हैं. जिसके लिये विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में ही सूचना जारी कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें