11 अक्तूबर को खुलेंगे विश्वविद्यालय व कॉलेज

राजभवन से स्वीकृत अवकाश कैलेंडर के अनुसार 31 अक्तूबर से ही विश्वविद्यालय व कॉलेज बंद हो चुके हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 6:00 PM

मुंगेर . दीपावली के बाद अब छठ पूजा अवकाश के उपरांत एमयू मुख्यालय के कार्यालय व कॉलेज खुलेंगे. बता दें कि राजभवन से स्वीकृत अवकाश कैलेंडर के अनुसार 31 अक्तूबर से ही विश्वविद्यालय व कॉलेज बंद हो चुके हैं. वहीं अब भैया दूज, चित्रगुप्ता पूजा और छठ महापर्व अवकाश के बाद 11 अक्तूबर को विश्वविद्यालय के कार्यालय व कॉलेज खुलेंगे.

——————————————-

अवकाश के बाद होगा कई सत्रों में नामांकन

मुंगेर . छठ पूजा अवकाश के बाद एमयू अपने कई सत्रों के लिए नामांकन की प्रक्रिया आरंभ करेगा. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लू प्रो. भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि अवकाश के बाद सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-3 के लिये नामांकन की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. जबकि सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-3 में नामांकन सेमेस्टर-2 का रिजल्ट आने के बाद होगा. इसके अतिरिक्त सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 के लिये परीक्षा भी अवकाश के बाद ही आरंभ किया जायेगा. जिसके लिये सूचनाएं जारी कर दी जायेगी.

———————————————-

15 नवंबर तक स्क्रूटनी के लिए आवेदन का समय

मुंगेर . एमयू द्वारा अपने सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-2 के लिए स्क्रूटनी को लेकर आवेदन की प्रक्रिया 28 अक्तूबर से आरंभ की गयी है. हलांकि एमयू में छठ पूजा तक अवकाश घोषित है. ऐसे में अब अवकाश के बाद 15 नवंबर तक उक्त सत्र के वैसे विद्यार्थी, जो अपने रिजल्ट से असंतुष्ट हैं. वैसे विद्यार्थी स्क्रूटनी को लेकर आवेदन कर सकते हैं. जिसके लिये विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में ही सूचना जारी कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version