12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वविद्यालय खेल के लिए बनायें व्यापक बजट, पूरे साल करें प्रतियोगिताओं का आयोजन – कुलपति

अंगीभूत, संबद्ध या बीएड कॉलेजों में भी खेल करिकुलम के आधार पर ही नियमित विभिन्न खेल हों.

– आरडी एंड डीजे कॉलेज मैदान में आरंभ हुआ मुंगेर विश्वविद्यालय का तीन दिवसीय वार्षिक एथलेटिक्स मीट

मुंगेर

———————-

मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने कहा है कि हमारे यहां खेलकूद की असीम संभावनाएं हैं. खेल संबंधी एक निश्चित करिकुलम होना चाहिए. विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद सालों भर नियमित रूप से खेल कार्यक्रम आयोजित करें. साथ ही इसके लिये व्यापक बजट बनाएं, खेल संबंधी टेक्निकल पर्सन जैसे पीटीआई, कोच, रेफरी की जरूरत को आउटसोर्स की जा सकती है. अंगीभूत, संबद्ध या बीएड कॉलेजों में भी खेल करिकुलम के आधार पर ही नियमित विभिन्न खेल हों. वे मंगलवार को आरडी एंड डीजे कॉलेज मैदान में आयोजित वार्षिक एथलेटिक्स मीट के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे.

एथलेटिक्स मीट का उद्घाटन प्रभारी कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी, कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर, डीएसडब्लू प्रो. भवेशचंद्र पांडेय, डीजे कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रभात कुमार, डीएसएम कॉलेज, झाझा के प्राचार्य प्रो. अजफर शमशी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. जबकि संचालन बीआरएम कॉलेज के डॉ. श्याम कुमार ने किया. कुलपति ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति2020 में खेलकूद को विशेष स्थान दिया गया है. इसके कारण ही चांसलर ट्राफी की शुरुआत की गयी है. इसमें मुंगेर विश्वविद्यालय की कबड्डी टीम तीसरा स्थान प्राप्त किया था. विश्वविद्यालय का सबसे महत्वपूर्ण अंग विद्यार्थी होते हैं. उन्हें वाइब्रेंट बनाने के लिए शिक्षा के साथ खेल आयोजन आवश्यक है. विश्वविद्यालय ने इसे गंभीरता से लिया है. यहां की प्रतिभाएं अपना नाम आगे बढ़ाए, कालेज में खेल सुविधाएं बढ़े. इससे यहां के विद्यार्थी खेल विश्वविद्यालय से प्रशिक्षण प्राप्त कर आगे बढ़ें तथा मुख्यमंत्री के मेडल लाओ नौकरी पाओ का आह्वान सफल हो सके.

—————————————————————

एथलेटिक्स मीट में 16 पुरूष व 9 महिला टीम ले रही भाग

मुंगेर :

एथलेटिक्स मीट में मुंगेर विश्वविद्यालय की कुल 25 टीमें भाग ले रही है. जिसमें 16 पुरूष तथा 9 महिला टीम शामिल है. कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने कहा कि खेल एकाग्रता देता है. जो विद्यार्थी जीवन के लिये अत्यंत महत्वपूर्ण है. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा बीते दिनों ही इंटर कॉलेज टूर्नामेंट के तहत कई प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया. जिसमें हमारे खिलाड़ियों की प्रतिभाएं समाने आयी. वहीं अब विश्वविद्यालय की कई टीमें विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होकर नाम रौशन कर रही है.

——————————————————–

पहले दिन विभिन्न खेलों का हुआ आयोजन

मुंगेर : पहले दिन कई प्रकार के एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम 1500 मीटर दौड़ का इवेंट हुआ. जिसमें केकेएम कॉलेज जमुई के टिंकू कुमार आर्यन प्रथम, केकेएम के ही मनीष कुमार दूसरे तथा तीसरे स्थान पर जमालपुर कॉलेज जमालपुर के शिवा कुमार रहे. इस के बाद महिला 1500 मीटर दौड़ में एचएस कॉलेज हवेली खड़गपुर की राधा कुमारी प्रथम, लक्ष्मी कुमारी द्वितीय तथा जेआरएस कॉलेज, जमालपुर की कशीश कुमारी तीसरे स्थान पर रही. पुरुषों के 100 और महिलाओं के 100 मीटर रेस का हिट कराया गया. जिसके 2-2 खिलाड़ी चयनित किए गए. 100 मीटर रेस का परिणाम अब दूसरे दिन बुधवार को आयेगा. अंतिम इवेंट में महिलाओं का शॉर्ट पुट में तीन खिलाड़ियों को चयनित किया गया. जिनके जीत की आधिकारिक घोषणा भी बुधवार को की जायेगी.

——————————————————

राष्ट्रीय गान के साथ आरंभ हुआ कार्यक्रम

मुंगेर – एमयू का वार्षिक एथलेटिक्स मीट राष्ट्रीय गान के साथ किया गया. जिसके बाद लाइटनिंग ऑफ लैंप हुआ. इसके उपरांत कुलगीत प्रस्तुत किया गया. वहीं इस दौरान एनसीसी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट नेहा कुमार तथा डॉ प्रभाकर पोद्दार के नेतृत्व में बीआरएम कॉलेज और आरडी एंड डीजे कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने मार्च पास्ट किया. वहीं इसके आगे बैंड मार्च स्कूली बच्चों द्वारा किया गया. वहीं मार्च पास्ट के बाद लाइटनिंग ऑफ एथलेटिक्स टॉर्च किया गया.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें