Munger news : आउटसोर्सिंग कर्मियों की हड़ताल पर विश्वविद्यालय प्रशासन मौन
तीन माह के बकाये मानदेय की मांग को लेकर मुंगेर विश्वविद्यालय में एलाइट फैल्कॉन एजेंसी के तहत कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों का हड़ताल लगातार जारी
मुंगेर. तीन माह के बकाये मानदेय की मांग को लेकर मुंगेर विश्वविद्यालय में एलाइट फैल्कॉन एजेंसी के तहत कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों का हड़ताल लगातार जारी है. वहीं हड़ताल के कारण विश्वविद्यालय के अधिकांश कार्यालयों में कार्य ठप पड़ा है. जबकि हड़ताल समाप्त कराने को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह मौन बना है. आउटसोर्सिंग कर्मियों ने बताया कि दीपावली के पूर्व विश्वविद्यालय द्वारा एजेंसी को 7 माह के बकाये मानदेय के रूप में कुल एक करोड़ 15 लाख रुपये का भुगतान किया गया था, जिसमें एजेंसी द्वारा पर्व के समय कर्मियों को चार माह का भुगतान किया गया. वहीं अब दो माह बीत चुके हैं, लेकिन एजेंसी द्वारा अबतक बकाये तीन माह का भुगतान नहीं किया गया है. जब तक तीन माह के बकाये मानदेय का भुगतान नहीं किया जाता है, तबतक सभी आउटसोर्सिंग कर्मी हड़ताल पर रहेंगे. इधर, हड़ताल के कारण लगातार विश्वविद्यालय का कार्य प्रभावित हो रहा है. जिसे लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन भी पूरी तरह मौन बना है. हाल यह है कि एमयू में इन दिनों कार्यों का बोझ बढ़ता जा रहा है. विश्वविद्यालय में जहां बजट बनाया जा रहा है. वहीं सीनेट बैठक के लिए राजभवन को प्रस्ताव भी भेज दिया गया है. ऐसे में आउटसोर्सिंग कर्मियों के हड़ताल को समाप्त कराने के लिए विश्वविद्यालय का मौन रवैया खुद विश्वविद्यालय की परेशानी को बढ़ा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है