कॉलेजों के बायोमेट्रिक सिस्टम तक विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी पहुंच
अब कॉलेजों के बायोमेट्रिक तक सीधे विश्वविद्यालय की भी पहुंच होगी.
शिक्षा विभाग से मिले निर्देश के बाद अब एमयू शुरू कर रहा तैयारी, प्रतिनिधि, मुंगेर. वैसे तो मुंगेर विश्वविद्यालय के 17 अंगीभूत कॉलेजों में बायोमेट्रिक सिस्टम लगा दिया गया है. साथ ही बायोमेट्रिक से ही शिक्षकों व कर्मियों की उपस्थिति को अनिवार्य कर दिया गया है, लेकिन अब कॉलेजों के बायोमेट्रिक तक सीधे विश्वविद्यालय की भी पहुंच होगी. इससे अब कॉलेजों में बायोमेट्रिक सिस्टम से उपस्थिति बनाने को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही शिक्षकों व कर्मियों के लिये मुश्किल भरा होगा. इसके लिये शिक्षा विभाग से निर्देश मिलने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा अपने कॉलेजों के बायोमेट्रिक सिस्टम तक पहुंच बनाने की तैयारी शुरू की जा रही है. बता दें कि 18 अक्तूबर को पटना में शिक्षा विभाग द्वारा विश्वविद्यालय के कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी थी. इसमें बायोमेट्रिक सिस्टम से उपस्थिति बनाने को लेकर कई निर्देश दिये गये हैं. बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा विश्वविद्यालय व कॉलेजों में शिक्षकों व कर्मियों के बायोमेट्रिक उपस्थिति बनाने को लेकर भी समीक्षा की गयी. साथ ही निर्देश दिया गया कि इसी के आधार पर शिक्षकों व कर्मियों के वेतनादि का भुगतान किया जाना है. इसके अतिरिक्त इसके लिये कॉलेजों के बायोमेट्रिक सिस्टम का एक्सेस (पहुंच) विश्वविद्यालय के पास रखने का भी निर्देश दिया गया है.
कॉलेजों के बायोमेट्रिक तक होगी विश्वविद्यालय की पहुंच
एक साल पहले सरकार द्वारा ही एजेंसी चयनित कर सभी कॉलेजों में बायोमेट्रिक सिस्टम लगाया गया. साथ ही विश्वविद्यालयों को एक साल पहले ही बायोमेट्रिक उपस्थित सुनिश्चित करने तथा इसके आधार पर ही शिक्षकों व कर्मियों के वेतनादि भुगतान का निर्देश दिया गया है. विदित हो कि एमयू जल्द ही इसे लेकर अपने सभी अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ बैठक करेगा. साथ ही कॉलेजों में लगे बायोमेट्रिक सिस्टम का एक्सेस विश्वविद्यालय के पास भी दिये जाने को लेकर तैयारी करने का निर्देश दिया जायेगा. जिससे विश्वविद्यालय प्रशासन को जहां शिक्षकों व कर्मियों के वेतनादि भुगतान को लेकर कॉलेजों के उपस्थिति रिपोर्ट मांगने की आवश्यकता नहीं होगी, वहीं एमयू अब सीधे मुख्यालय से ही पांच जिलों में फैले अपने कॉलेजों की मॉनीटरिंग कर पायेगा.
कहते हैं प्रभारी कुलसचिव
प्रभारी कुलसचिव सह डीएसडब्लू प्रो भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि शिक्षा विभाग की बैठक में कॉलेजों के बायोमेट्रिक उपस्थिति का एक्सेस विश्वविद्यालय के पास ही रहने का निर्देश दिया गया है. जिसे लेकर कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ बैठक कर इसे सुनिश्चित करने की तैयारी की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है