मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय वर्ष 2024 में कुलाधिपति सह राज्यपाल के आदेशों के पालन में पूरी तरह विफल रहा है. 21 नवंबर 2023 को हुए पहले एकेडमिक सीनेट बैठक के दौरान ही कुलाधिपति ने प्रत्येक साल बैठक कर विश्वविद्यालय के शैक्षणिक कार्यों की समीक्षा करने का निर्देश दिया था. बावजूद एमयू में इस साल न तो एकेडमिक सीनेट बैठक हो पायी और न ही दीक्षांत समारोह.
प्रत्येक साल एकेडमिक सीनेट बैठक करने का दिया था निर्देश
21 नवंबर 2023 को एमयू के पहले एकेडमिक सीनेट बैठक की अध्यक्षता खुद कुलाधिपति सह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने की थी. जिसमें कुलाधिपति ने कहा था कि एकेडमिक सीनेट की बैठक विश्वविद्यालय प्रत्येक साल आयोजित करे तथा इसमें पूरे साल के विश्वविद्यालय के शैक्षणिक कार्यों की समीक्षा करे, ताकि गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक कार्यों को विकसित किया जा सके. वहीं उन्होंने बैठक के दौरान अगले सीनेट बैठक में भी शामिल होने का आश्वासन दिया था, लेकिन साल 2024 में एमयू प्रशासन कुलाधिपति के आदेश के बावजूद एकेडमिक सीनेट बैठक आयोजित करने को लेकर पूरी तरह लापरवाह बना रहा. जिसके कारण एमयू का दूसरा एकेडमिक सीनेट बैठक इस साल नहीं हो पाया.
दीक्षांत समारोह का भी विद्यार्थी करते रहे इंतजार
साल 2023 में एमयू द्वारा न केवल पहला एकेडमिक सीनेट बैठक आयोजित किया गया, बल्कि 20 दिसंबर 2023 को पहला दीक्षांत समारोह भी आयोजित किया गया. जिसमें 2018 से 2020 तक के पीजी व स्नातक के सत्रों के विद्यार्थियों को कुलाधिपति द्वारा प्रमाण-पत्र दिया गया. जिससे इस साल सत्र पूरा करने वाले 2021 और 2022 के विद्यार्थी भी दीक्षांत समारोह का इंतजार ही करते रह गये. जबकि एमयू में कही भी दीक्षांत समारोह को लेकर कोई चर्चा तक नहीं दिखी. जिसके कारण सत्र 2021-23, सत्र 2022-24 पीजी तथा सत्र 2021-23 स्नातक सहित एलएलबी व बीएड के विद्यार्थी अब भी दीक्षांत समारोह के इंतजार में बैठे हैं.
कहते हैं कुलसचिव
कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने बताया कि राजभवन से कई कार्यों के लिये अनुमति मांगी गयी है. जिसे लेकर अबतक अनुमति नहीं मिल पायी है. जिसके कारण बैठक आयोजित नहीं हो पायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है