मुंगेर के लाल की कप्तानी में बिहार ने संतोष ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश को हाराया
मुंगेर के लाल अंकित कुमार सिंह की कप्तानी वाली बिहार फुटबॉल टीम ने कल्याणी पश्चिम बंगाल में आयोजित संतोष ट्रॉफी में 17 नवंबर को उत्तर प्रदेश को 2-0 से पराजित किया.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दरियारपुर गांव का रहने वाला बिहार फुटबॉल टीम का कप्तान अंकित प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर के लाल अंकित कुमार सिंह की कप्तानी वाली बिहार फुटबॉल टीम ने कल्याणी पश्चिम बंगाल में आयोजित संतोष ट्रॉफी में 17 नवंबर को उत्तर प्रदेश को 2-0 से पराजित किया. इसमें अंकित का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा. इस जीत पर मुंगेर के खेल प्रेमी और खिलाड़ियों ने हर्ष व्यक्त किया और कहा कि यह मुंगेर के लिए गौरव की बात है कि मुंगेर के लाल बिहार की कप्तानी कर रहा है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दरियारपुर निवासी अंकित कुमार सिंह बचपन से ही फुटबॉल खेलता था. समय के साथ उसने फुटबॉल खेल में ही अपना भविष्य बनाने का निर्णय लिया. वर्ष 2019 से 2024 तक वह लगातार संतोष ट्रॉफी के लिए बिहार टीम से खेलने का गौरव हासिल किया. दो बार वह बिहार टीम का वाइस कैप्टन भी रह चुका है. उसने इसी साल 2024 में ऑल इंडिया युनिवर्सिटी फुटबॉल टूर्नामेंट पंजाब में खेला. तीन साल तक वह कोलकाता फुटबॉल लीग खेला और उसे वर्ष 2023 में वह मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के रिजर्व टीम से खेलने का मौका मिला. अंकित ने बताया कि झारखंड के रांची में रह कर वह राजा स्पोर्टिंग क्लब से लंबे समय तक खेला. मुंगेर में वह शीतलपुर स्पोर्टिंग क्लब से खेलता रहा है. अंकित को बिहार सरकार ने मेडल लाओ-नौकरी पाओ योजना के तहत सरकारी नौकरी का तोहफा दिया. वह वर्तमान में सचिवालय के एजी ऑफिस में कार्यरत है. उसके इस उपलब्धि पर मुंगेर फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव भवेश कुमार बंटी सहित अन्य ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है