छात्रा के साथ अश्लील हरकत किये जाने पर हंगामा, एमयू की दो सदस्यीय टीम ने की जांच
हरि सिंह महाविद्यालय में यूजी सीबीसीएस सेमेस्टर-2 की आंतरिक परीक्षा के दौरान एक छात्रा ने महाविद्यालय के एक प्राध्यापक पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया
प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर. नगर परिषद क्षेत्र के एकमात्र डिग्री कॉलेज हरि सिंह महाविद्यालय में यूजी सीबीसीएस सेमेस्टर-2 की आंतरिक परीक्षा के दौरान एक छात्रा ने महाविद्यालय के एक प्राध्यापक पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर शनिवार को एबीवीपी और छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और मामले की जांच करने पहुंचे विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकाय के अध्यक्ष डाॅ भवेश चंद्र पांडे और कुलानुशासक संजय भारती से प्राध्यापक डाॅ चंदन चंद्र चुन्ना को अविलंब हटाने की मांग की. छात्रा के साथ प्राध्यापक द्वारा अश्लील हरकत किये जाने के मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने से छात्राओं के परिजनों ने महाविद्यालय के स्टाफ कक्ष में घुसकर हंगामा किया और प्राध्यापक समेत उनके समर्थन में आयी एक छात्रा के साथ हाथापाई की गयी. एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री दिनेश यादव तथा दक्षिण बिहार प्रांत संगठन मंत्री रौशन कुमार, उपमुख्य पार्षद दीपक कुमार ने प्राध्यापक चंदन चंद्र चुन्ना पर कार्रवाई नहीं किए जाने पर आंदोलन की धमकी दी और ऐसे प्राध्यापक को जल्द हटाने की मांग की. इधर, हंगामा की सूचना पर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष विकास कुमार महाविद्यालय पहुंचे और छात्र संगठन के सदस्यों व परिजनों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया. प्राध्यापक ने बताया झूठा आरोप लगाया जा रहा. प्राध्यापक डाॅ चंदन चंद्र चुन्ना ने बताया कि मेरी छवि धूमिल करने के लिए एक साजिश के तहत छात्रों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है. छात्रा सेमेस्टर-2 की आंतरिक परीक्षा में मोबाइल से कदाचार कर रही थी. कदाचार में मोबाइल पकड़े जाने पर मामला को एक रंग दिया जा रहा है और मेरी छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है. इधर, एचएस कालेज के प्रभारी प्राचार्य डाॅ विनोद कुमार ने बताया कि शुक्रवार को हुई घटना की सूचना विश्वविद्यालय को दी गयी थी. इसके बाद डीएसडब्ल्यू व कुलानुशासक की दो सदस्यीय टीम महाविद्यालय पहुंच कर जांच की. जिसकी रिपोर्ट कुलपति को सौंपी जायेगी. जिसके बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है