शराबी को छुड़ाने को लेकर मुसहरी के लोगों ने किया पथराव, हताहत नहीं, प्रतिनिधि, मुंगेर. शहर के किला मुसहरी में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर शनिवार को उत्पाद थाना पुलिस की टीम ने छापेमारी कर एक शराबी को गिरफ्तार किया. जिसे पुलिस की चंगुल से छुड़ाने के लिए मुसहरी के लोगों ने टीम पर पथराव शुरू कर दिया. हालांकि, सूचना मिलने पर तत्काल कोतवाली थाना पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. इसके बाद उत्पाद थाना की पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाना ले गयी. इस हमले में तीन पुलिसकर्मी आंशिक रूप से घायल हो गये. बताया जाता है कि उत्पाद थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि किला मुसहरी में भारी मात्रा में शराब लाया गया है. जिसकी बिक्री की जा रही है. उत्पाद थाना मुंगेर के एएसआइ चंदन कुमार राय के नेतृत्व में टीम किला मुसहरी पहुंची आर सर्च अभियान शुरू किया. इस दौरान उत्पाद थाना पुलिस ने एक शराबी जनवरी मांझी को गिरफ्तार किया. जब उसे पकड़ कर टीम लाने गयी तो मुसहरी के दलित महिला, पुरुष ने टीम पर पथराव शुरू कर दिया. इस पथराव में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन सूचना मिलते ही कोतवाली थान पुलिस वहां पहुंची और भीड़ को नियंत्रित किया. पकड़ाये शराब धंधेबाज को उत्पाद थाना पुलिस पकड़ कर उत्पाद थाना लायी. इस पथराव में एएसआइ चंदन कुमार सहित दो पुलिसकर्मी आंशिक रूप से घायल हो गये. पकड़ाये आरोपित जनवरी मांझी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर रविवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.
कहते हैं सहायक आयुक्त मद्यनिषेध
सहायक आयुक्त मद्यनिषेध विकेस कुमार ने बताया कि शनिवार की देर रात शराब कारोबार की सूचना पर किला मुशहरी में छापेमारी कर धंधेबाज जनवरी मांझी को नशे में गिरफ्तार किया. जिसे छुड़ाने के लिए भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इसमें एएसआई चंदन कुमार सहित दो सिपाही को आंशिक चोट लगी, लेकिन अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ी. पकड़े गये आरोपित को रविवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया. हमला करने वालों को चिह्नित कर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है