Munger news : मुंगेर के 24 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सप्ताह में तीन दिन होगा टीकाकरण, स्वास्थ्य मंत्री आज करेंगे शुभारंभ

एचडब्लूसी सोहलचक पर विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आज स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय करेंगे शुभारंभ

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 10:25 PM

मुंगेर. 0 से पांच आयु वर्ग के बच्चों को नियमित टीकाकरण से पूरी तरह लक्षित करने को लेकर सरकार द्वारा अब सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर नियमित टीकाकरण आरंभ किया जा रहा है. जिसके लिये 15 सितंबर से ही जिले के 18 एचडब्लूसी पर सप्ताह में तीन दिन नियमित टीकाकरण किया जा रहा है. वहीं शेष जिले के अन्य 24 एचडब्लूसी पर भी नियमित टीकाकरण तीन जनवरी से आरंभ होगा, जिसका शुभारंभ सदर प्रखंड स्थित एचडब्लूसी सोहलचक पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से करेंगे. इसकी तैयारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है. राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर नियमित टीकाकरण को सुदृढ़ करने के साथ गुणवत्तापूर्ण टीकाकरण की सुविधा कराने तथा टीकाकरण के 95 प्रतिशत लक्ष्य को निर्धारित किया जाना है. इसके लिये जिले के प्रत्येक प्रखंड में एचडब्लूसी का चयन कर वहां नियमित टीकाकरण आरंभ किया जाना है, जिसका शुभारंभ तीन जनवरी को स्वास्थ्य मंत्री करेंगे. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ फैजुद्दीन ने बताया कि इसके लिए जिले के 24 एचडब्लूसी का चयन किया गया है. जहां तीन जनवरी के बाद से सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार तथा गुरुवार को नियमित टीकाकरण होगा. इसके लिये प्रत्येक चिन्हित एचडब्लूसी पर इम्यूनाइजेशन सेंटर बनाया गया है. जहां संबंधित क्षेत्र के आशा, आंगनबाड़ी मोबलाइजर छूटे लाभुकों को एचडब्लूसी पर लाकर टीकाकरण करायेंगे. साथ ही संबंधित एचडब्लूसी के सीएचओ हेड होंगे. वहीं टीकाकरण का पूरा डाटा यूविन पोर्टल पर भी अपलोड किया जायेगा. इसके लिये सभी एचडब्लूसी सीएचओ, आशा व मोबलाइजर को प्रशिक्षण दिया गया है.

पूर्व से 18 एचडब्लूसी पर हो रहा है नियमित टीकाकरण

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि जिले में 15 सितंबर से ही 18 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को नियमित टीकाकरण किया जा रहा है. जहां 0 से 5 आयु वर्ग के छूटे बच्चों को संबंधित क्षेत्र के मोबलाइजर व आशा द्वारा लाकर टीकाकरण कराया जा रहा है. साथ ही सभी डाटा को नियमित रूप से यूविन पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जिले में 95 प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने का निर्देश है. जिसके लिये कार्य किया जा रहा है. साथ ही नियमित रूप से भ्रमण कर टीकाकरण कार्यों की समीक्षा की जा रही है.

कहते हैं सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि तीन जनवरी से जिले के 24 अन्य एचडब्लूसी पर सप्ताह में तीन दिन नियमित टीकाकरण की सुविधा मिलेगी. जिसका शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे. इसके लिये सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version