रेलवे यूनियन के मान्यता चुनाव के परिणाम पर विभिन्न संगठनों ने निकाला विजय जुलूस

देश में रेलवे की यूनियन को मान्यता से संबंधित चुनाव का नतीजा गुरुवार को जारी कर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 7:11 PM

जमालपुर. देश में रेलवे की यूनियन को मान्यता से संबंधित चुनाव का नतीजा गुरुवार को जारी कर दिया गया. जिसको लेकर शुक्रवार को रेल नगरी जमालपुर में मान्यता प्राप्त करने वाली विभिन्न यूनियन के समर्थकों द्वारा विजय जुलूस निकाला गया. इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को कबीर और गुलाल लगाया जीत की बधाई दी और जोरदार नारे लगाए. ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन ओपन लाइन ब्रांच जमालपुर द्वारा शुक्रवार को विभिन्न विभाग, डीजल शेड जमालपुर कैरिज एंड वैगन कार्यालय, इंजीनियरिंग विभाग, सिग्नल डिपार्मेंट और जमालपुर स्टेशन परिसर तथा लोको शेड में विजय जुलूस निकाला गया. जिसका नेतृत्व केंद्रीय सहायक महामंत्री केडी यादव ने किया. उन्होंने बताया कि रेलवे में यूनियन के मान्यता के चुनाव को लेकर 4 से 6 दिसंबर तक मतदान हुआ था. जिसकी मतगणना 12 दिसंबर को की गई. इसके परिणाम में ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन ने पूरे ईस्टर्न रेल में कुल पड़े 79690 वोट में से 33262 वोट लाकर 42% वोट हासिल किया. पूर्व रेलवे में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इससे यूनियन के पदाधिकारी में हर्ष का माहौल बना हुआ है. मौके पर एसडी मंडल, बृज गोपाल, रंजन कुमार सिंह, प्रमोद रंजन प्रसाद, सुबोध रंजन, राजेश कुमार, अजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे. वहीं ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस ओपन लाइन ब्रांच के सेक्रेटरी आरपी सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को विजय जुलूस निकाला गया. उन्होंने बताया कि रेलवे यूनियन को मान्यता देने संबंधी सीक्रेट वैलेट इलेक्शन में ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस को ईस्टर्न रेलवे जोन में 79690 वैध वोट में से 31814 मत प्राप्त हुए. इस प्रकार ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस ने जोनल लेवल पर 39.92% मत हासिल किया और मान्यता प्राप्त किया. उन्होंने बताया कि ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस ओपन लाइन ब्रांच ने मालदा डिवीजन में 3864 मत हासिल किया. जबकि मेंस यूनियन को 2795 वोट मिले. इस दौरान मेंस कांग्रेस के समर्थकों ने कैरिज एंड वैगन कार्यालय, इंजीनियरिंग ऑफिस, टीआरडी ऑफिस, लोको कार्यालय, सीआरआरआई कार्यालय, सिग्नल डिपार्टमेंट और स्टेशन परिसर में विजय जुलूस निकाला. मौके पर राजेश रंजन, विनोद कुमार सिंह, आरके चौरसिया, अविनाश कुमार, आरके दीपक, गोपाल कुमार, मनोज कुमार, दीपक कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version