कुलपति ने कॉलेजों से मांगा सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक ब्योरा, भेजा गया विशेष फॉर्मेट

मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजय कुमार ने पदभार ग्रहण करने के दूसरे दिन ही कॉलेजों के शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कार्यों पर विशेष ध्यान देना आरंभ कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 6:36 PM

21 जनवरी तक फॉर्मेट को भरकर डीएसडब्ल्यू कार्यालय को भेजने का दिया निर्देश, प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजय कुमार ने पदभार ग्रहण करने के दूसरे दिन ही कॉलेजों के शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कार्यों पर विशेष ध्यान देना आरंभ कर दिया है. इसके लिये कुलपति ने सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों के साथ पीजी विभागों को एक विशेष फॉर्मेट भेजा है. जिसमें कॉलेजों व पीजी विभाग के सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक डाटा को भरकर 21 जनवरी तक डीएसडब्ल्यू कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. कुलपति ने बताया कि उनकी प्राथमिकता कॉलेजों में शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कार्यों को पूरी तरह सुदृढ़ करना है. इसे लेकर जरूरी है कि कॉलेजों व पीजी विभागों के उपलब्ध संसाधनों तथा विद्यार्थियों की क्षमता के आधार पर इसकी समीक्षा की जाये. इसके लिये सभी कॉलेजों तथा पीजी विभागों को एक विशेष फॉर्मेट दिया गया है. जिसमें कॉलेजों व पीजी विभागों के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों के कुल स्वीकृत पद, कार्यरत शिक्षक व कर्मी, कार्यरत अतिथि शिक्षक, स्नातक व पीजी सहित वेकेशन कोर्स में नामांकित विद्यार्थियों की संख्या 2023 और 2024 में नामांकित विद्यार्थियों के उपस्थिति की स्थिति, कॉलेजों व पीजी विभागों के आधारभूत संरचनाओं की स्थिति, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालयों तथा वहां रखे पुस्तकों की स्थिति, अबतक कॉलेजों व पीजी विभागों में आयोजित सेमिनार आदि की जानकारी मांगी गयी है. इसके लिये कॉलेजों को 21 जनवरी तक फॉर्मेट को पूर्ण रूप से भरकर डीएसडब्ल्यू कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version