गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर वीसी ने की बैठक

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर वीसी ने की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 12:35 AM

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सभागार में मंगलवार को कुलपति प्रो संजय कुमार ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक की. उनके साथ कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर भी थे. इस दौरान गणतंत्र दिवस समारोह को भव्यता के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. कुलपति ने बताया कि सुबह के 8:35 बजे कुलपति आवास तथा नौ बजे विश्वविद्यालय परिसर में स्थित राजेंद्र मंच पर ध्वजारोहण होगा. विश्वविद्यालय मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण के बाद एनसीसी कैडेट मार्च पास्ट करेंगे. इसमें एनसीसी 9 बिहार बटालियन तथा 2-बिहार महिला बटालियन की छात्राएं शामिल होंगी. इसका नेतृत्व बीआरएम कॉलेज की एनओ लेफ्टिनेंट नेहा कुमारी तथा आरडी एंड डीजे कॉलेज के एनओ लेफ्टिनेंट प्रो प्रभाकर पोद्दार करेंगे. इसके अलावा कार्यक्रम में एनएसएस के भी स्वयंसेवक शामिल होंगे. इसको लेकर एनसीसी के दोनों एनओ व एनएसएस के विश्वविद्यालय समन्वयक को निर्देशित किया गया कि गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में एनएसएस स्वयंसेवक व एनसीसी के कैडेट्स उपस्थित रहें. साथ ही ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. इसके लिए सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष डाॅ मृत्युंजय कुमार मिश्रा को निर्देशित किया गया. मौके पर कुलानुशासक डाॅ संजय कुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ अंशु कुमार राय, एनएसएस कोऑर्डिनेटर डाॅ रोहित कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version