कैग टीम के आपत्तियों को लेकर कुलपति ने की अधिकारियों के साथ बैठक

कैग के आपत्तियों की दी गयी सूची के अनुसार, संबंधित विभाग के अधिकारियों को जवाब तैयार करने का निर्देश दिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 6:26 PM

प्रतिनिधि, मुुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. श्यामा राय ने अपने कार्यालय में कैग टीम के आपत्तियों का जवाब देने को लेकर सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें कैग के आपत्तियों की दी गयी सूची के अनुसार, संबंधित विभाग के अधिकारियों को जवाब तैयार करने का निर्देश दिया गया. बैठक में कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर, डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय, एफओ डॉ रंजन कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार सहित अन्य मौजूद थे. कुलपति ने इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि कैग टीम द्वारा अपने ऑडिट को लेकर जो भी आपत्ति दर्ज करायी गयी है. उसका जवाब संबंधित विभाग के अधिकारी जल्द से जल्द तैयार करेंगे. जिसे कैग को भेजा जायेगा. वहीं इस दौरान एमयू के अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मियों सहित संबद्ध कॉलेजों के पास एडवांस राशि के समायोजन को लेकर भी चर्चा की गयी. जिसे लेकर भी कुलपति ने अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिये. बता दें कि फरवरी से मई माह के बीच भारत के नियंत्रण एवं महालेखाकार (कैग) द्वारा विश्वविद्यालय के सभी विभागों का ऑडिट किया गया था. जिसमें एडवांस सेटलमेंट नहीं होने सहित वित्त विभाग व विश्वविद्यालय द्वारा दिसंबर 2022 से मई 2023 के बीच किये गये खरीद के मामले पर अपनी आपत्ति दर्ज करायी गयी थी. हलांकि कैग टीम का ऑडिट पूर्ण हो चुका है और टीम वापस जा चुकी है. लेकिन टीम द्वारा विश्वविद्यालय को जाने से पहले अपने आपत्ति की लंबी सूची दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version