दीक्षांत समारोह की तैयारी को लेकर कुलपति ने की समीक्षा बैठक, दिये आवश्यक निर्देश
मुंगेर विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर रविवार को कुलपति प्रो. संजय कुमार ने विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की.
दूसरे दीक्षांत समारोह के दौरान विश्वविद्यालय प्रसारित करेगा विशेष डॉक्यूमेंट्री
मुंगेर. 6 मार्च को प्रस्तावित मुंगेर विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर रविवार को कुलपति प्रो. संजय कुमार ने विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान कुलपति ने तैयारियों को लेकर समीक्षा की. साथ ही कई दिशा-निर्देश भी दिये. जहां उनके साथ कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर तथा डीएसडब्लूय प्रो. भवेशचंद्र पांडेय थे.कुलपति ने कहा कि दीक्षांत समारोह को लेकर आवेदन की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. जिसमें विद्यार्थियों को 12 फरवरी तक आवेदन का समय दिया गया है. ऐसे में विश्वविद्यालय के टेलीग्राम ग्रुप और वेबसाइट पर सूचना को प्रसारित करें, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी दीक्षांत समारोह के लिये आवेदन कर सके. इसके अतिरिक्त दीक्षांत समारोह को लेकर कोटेशन की प्रक्रिया आरंभ करें और सभी कार्य को ससमय पूर्ण करे. इस दौरान दूसरे दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय द्वारा प्रसारित किये जाने वाले विशेष डॉक्यूमेंट्री के तैयारी की समीक्षा भी की गयी. कुलपति ने कहा कि मुंगेर के इतिहास सहित विश्वविद्यालय के अबतक के 6 साल के इतिहास, उपलब्धियों तथा कार्यों को लेकर विशेष डॉक्यूमेंट्री तैयार करें. इसके लिये कमिटी बना दी गयी है. जिनके सदस्य इसे पूरी तरह समय पर तैयार करें. मौके पर परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार, ओएसडी डा. प्रियरंजन तिवारी, नोडल अधिकारी डा. सूरज कोनार, एनएसएस कॉर्डिनेटर डॉ रोहित कुमार, डॉ मुनींद्र कुमार सिंह, डॉ प्रभाकर पोद्दार आदि मौजूद थे.
दीक्षांत समारोह को लेकर आवेदन की प्रक्रिया आरंभ
मुंगेर. एमयू में 6 मार्च को प्रस्तावित दूसरे दीक्षांत समारोह को लेकर आवेदन की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है. वहीं पोर्टल पर भी आवेदन फॉर्मेट को अपलोड कर दिया गया है. जिसमें स्नातक के एक, पीजी के दो सत्र सहित वोकेशन के विद्यार्थियों से आवेदन मांगा गया है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि एमयू का दूसरा दीक्षांत समारोह 6 मार्च को होना अपेक्षित है. जिसे लेकर स्नातक, पीजी सहित वोकेशनल कोर्स के उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिये आवेदन की प्रक्रिया शनिवार से आरंभ कर दी गयी है. जिसमें विद्यार्थियों को 12 फरवरी तक आवेदन का समय दिया गया है. दीक्षांत समारोह में भाग लेने वाले विद्यार्थी विश्वविद्यालय के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर दीक्षांत समारोह के लिये आवेदन कर सकते हैं. जिसमें विद्यार्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 2,500 रूपये ऑनलाइन जमा करना होगा. बता दें कि एमयू के दूसरे दीक्षांत समारोह के लिये स्नातक के सत्र 2021-24, पीजी के सत्र 2021-23, सत्र 2022-24, बीएड के सत्र 2022-24, बीसीए के सत्र 2020-23, सत्र 2021-24, बीबीए के सत्र 2020-23, सत्र 2021-24 तथा बायोटेक के सत्र 2020-23 तथा सत्र 2021-24 के वैसे विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. जो अपने सत्र से उत्तीर्ण हो चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है