एमयू में सेंट्रल लाइब्रेरी का कुलपति ने किया उद्घाटन
स्वतंत्रता दिवस पर विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. श्यामा राय ने फीता काटकर सेंट्रल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया.
प्रतिनिधि, मुंगेर. स्वतंत्रता दिवस पर विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. श्यामा राय ने फीता काटकर सेंट्रल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि छात्रों की चिरप्रतीक्षित मांग स्वरूप विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय का संचालन शुरू कर दिया गया है और इसके स्वतंत्र संचालन की प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में है. जिसका लाभ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को मिलेगा. इस दौरान कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने कहा कि लंबे समय से विद्यार्थियों द्वारा सेंट्रल लाइब्रेरी की मांग की जा रही है. जिसे आरंभ किया गया है. विश्वविद्यालय का अर्थ ही शोध को बढ़ावा देना है, ऐसे में शोध के लिये लाइब्रेरी का होना बहुत जरूरी है. उन्होंने विश्वविद्यालय के शोधार्थी एवं विद्यार्थियों से अपील किया कि अपनी शिक्षा को डिजिटल बनाने के साथ पुस्तकों को पढ़ने की आदत डालें, जो उनके शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ाने के लिये आवश्यक है. ई-लाइब्रेरी के नोडल अधिकारी डॉ प्रियरंजन तिवारी ने बताया कि वर्तमान में सेंट्रल लाइब्रेरी में 18 अलमारियों में 2 हजार से अधिक पुस्तकों को रखा गया है. जिसका लाभ पीजी विभागों व शोध के विद्यार्थियों को मिलेगी. वहीं धीर-धीरे विश्वविद्यालय द्वारा सेंट्रल लाइब्रेरी का विकास किया जायेगा. मौके पर डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय सहित विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है