डीजे कॉलेज प्राचार्य आवास व हॉस्टल के अर्द्धनिर्मित भवन का कुलपति ने किया निरीक्षण

मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजय कुमार ने रविवार को आरडी एंड डीजे कॉलेज कैंपस में बने प्राचार्य आवास व अर्द्धनिर्मित हॉस्टल भवन का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 6:41 PM

गेस्ट रूम के लिये प्राचार्य आवास व सेंट्रलाइज मूल्यांकन केंद्र के लिये अर्द्धनिर्मित हॉस्टल का होगा जीर्णाेद्धार, प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजय कुमार ने रविवार को आरडी एंड डीजे कॉलेज कैंपस में बने प्राचार्य आवास व अर्द्धनिर्मित हॉस्टल भवन का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने प्राचार्य आवास, विश्वविद्यालय के लिये गेस्ट रूम बनाने व हॉस्टल को सेंट्रलाइज मूल्यांकन केंद्र बनाने को लेकर जीर्णोद्धार किये जाने की चर्चा कुलसचिव कर्नल विजय कुमार, डीएसडब्ल्यू प्रो. भवेशचंद्र पांडेय, परीक्षा नियंत्रक प्रो अमर कुमार के साथ की. कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह होना है. वहीं 6 साल में एमयू के पास अबतक अपना गेस्ट रूम तक नहीं है. ऐसे में अतिथियों के आवागमन पर उनके लिये व्यवस्था करना मुश्किल होता है. इसे लेकर डीजे कॉलेज के प्राचार्य आवास का जीर्णोद्धार किया जाये व इसे विश्वविद्यालय का गेस्ट रूम बनाया जाये, ताकि दीक्षांत समारोह सहित अन्य कार्यक्रमों के दौरान आने वाले अतिथियों के आवासन की सुविधा विश्वविद्यालय में ही हो सके. सेंट्रलाइज मूल्यांकन केंद्र आवश्यक कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के पास जगह नहीं होने के कारण अलग-अलग कॉलेजों में मूल्यांकन केंद्र बनाना पड़ता है. जिससे अधिकारियों का निरीक्षण नियमित रूप से मूल्यांकन केंद्रों पर नहीं हो पाता है. ऐसे में विश्वविद्यालय के डीजे कॉलेज कैंपस में ही तीन मंजिला भवन है. जिसे जीर्णोद्धार कर सेंट्रलाइज मूल्यांकन केंद्र बनाया जाये. इससे वे खुद समय-समय पर मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण कर सकेंगे. साथ ही कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक भी समय-समय पर मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का आकलन कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version