एमयू के वेबसाइट पर एकेडमिक व परीक्षा कैलेंडर नहीं होने पर कुलपति ने लिया संज्ञान

कैलेंडर अपडेट मामले में लापरवाही के बाद शनिवार को कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने कुलपति प्रो संजय कुमार चौधरी के निर्देश पर सभी संबंधित अधिकारियों को कुलाधिपति के आदेशों का शतप्रतिशत पालन करने को कहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 6:29 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय में वैसे तो साल 2019 से ही सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक प्रक्रियाएं पूरी तरह ऑनलाइन हो रही है, लेकिन एमयू प्रशासन इस बीच सालों से अपने ही वेबसाइट को लेकर लापरवाह बना है. यह हाल तब है, जब कुलाधिपति द्वारा खुद सभी कॉलेजों को अपने वेबसाइट पर विद्यार्थियों के लिये एकेडमिक, परीक्षा तथा स्पोर्टस कैलेंडर को अपडेट रखने का निर्देश दिया है. वहीं कैलेंडर अपडेट मामले में लापरवाही के बाद शनिवार को कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने कुलपति प्रो संजय कुमार चौधरी के निर्देश पर सभी संबंधित अधिकारियों को कुलाधिपति के आदेशों का शतप्रतिशत पालन करने को कहा है. बता दें कि 3 अगस्त को पटना राजभवन में कुलाधिपति द्वारा सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों के साथ बैठक की गयी थी. इसमें कुलाधिपति द्वारा निर्देश दिया गया था कि विश्वविद्यालय द्वारा एकेडमिक कैलेंडर, परीक्षा कैलेंडर और स्पोर्टस कैलेंडर को विद्यार्थियों के लिये अपडेट किया जाना है. साथ ही विद्यार्थियों को प्रत्येक सूचना ससमय अपडेट किया जाना है, लेकिन कुलाधिपति के आदेश के बावजूद एमयू के वेबसाइट पर अबतक विद्यार्थियों के लिये एकेडमिक और स्पोर्टस कैलेंडर अपडेट नहीं हो पाया है. इसे लेकर कुलपति द्वारा शनिवार को जानकारी ली गयी. साथ ही कुलसचिव को कुलाधिपति के आदेश के पालन का निर्देश दिया. इसे लेकर कुलसचिव द्वारा शनिवार को नोडल अधिकारी डॉ सूरज कोनार, परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार तथा स्पोर्टस पदाधिकारी डॉ ओमप्रकाश से जानकारी ली गयी. कुलसचिव ने बताया कि सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वेबसाइट पर एकेडमिक, परीक्षा और स्पोर्टस कैलेंडर अपडेट किया जाये. साथ ही सभी सूचनाएं विद्यार्थियों के लिये स्पष्ट रूप से जारी किया जाये, ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version